पिथौरागढ़: जिले में यूथ कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध में मशाल जुलूस निकाला है. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि विधेयक को वापस लेने की मांग की. यूथ कांग्रेस का कहना है कि सरकार पूंजीपतियों के हितों को साधने के लिए किसान विरोधी बिल लाई है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के कृषि सुधार बिल को किसान विरोधी बताते हुए शहर में मशाल जुलूस निकाला. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा, कि मोदी सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने के बाद अब किसानों का उत्पीड़न करने पर उतारू हो गई है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: पुलिस की कार्यशैली से चीमा नाराज, कहा करना होगा सुधार
यूथ कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार तानाशाही का रवैया अपना रही है. किसानों और विपक्षियों की आवाज को दबाया जा रहा है. जिस बिल को सुधार बिल कहा जा रहा है, असल में वो किसानों को पूंजीपतियों के आगे गिरवी रखने का काम करेगा. वहीं, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इस कृषि विधेयक को जल्द वापस नहीं लिया गया, तो उग्र आंदोलन किया आएगा.