पिथौरागढ़: पुलिस ने 24 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिले में स्मैक की बरामदगी का ये सबसे बड़ा मामला है. आरोपी युवक पहले भी एक बार स्मैक के साथ पकड़ा गया था, यही नहीं आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी विचाराधीन है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तरह मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
पिथौरागढ़ पुलिस ने 24 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ का रहने वाला सूरज सिंह वल्दिया उधम सिंह नगर से एक बस में सवार होकर पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था. घाट चौकी के पास शक होने पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढे़ं- जूना अखाड़े और उसके सहयोगियों ने हरकी पैड़ी पर किया शाही स्नान
पुलिस के अनुसार आरोपी सूरज सिंह पहले भी एनडीपीएस के एक मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. मामले में छानबीन जारी है. पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है.