ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

गोलीहाट ब्लॉक के 6 गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Gangolihat News
ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 4:08 PM IST

पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर गंगोलीहाट ब्लॉक के 6 गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी उनका क्षेत्र सड़क सुविधा से वंचित है. इस कारण 10 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र को सड़क सुविधा से नहीं जोड़े जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

गंगोलीहाट तहसील के हिपा, बैरीगांव, शिल्दू, सेलावन, ठठोली और बमरेत के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें: 4600 ग्रेड पे मांग: पुलिस परिजनों को अब सरकार पर नहीं विश्वास, पीएम की हल्द्वानी रैली में करेंगे कूच

ग्रामीणों ने प्रेमनगर हिपा-भैंसियाउडियार मोटरमार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मोटरमार्ग नहीं होने के कारण उन्हें 5 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई पार करनी पड़ती है. यही नहीं बीमार और गर्भवती महिलाओं को डोली में लादकर सड़क तक पहुंचाया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन-प्रशासन के आगे फरियाद लगाने के बावजूद आज तक सुनवाई नहीं हुई. इस कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर गंगोलीहाट ब्लॉक के 6 गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी उनका क्षेत्र सड़क सुविधा से वंचित है. इस कारण 10 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र को सड़क सुविधा से नहीं जोड़े जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

गंगोलीहाट तहसील के हिपा, बैरीगांव, शिल्दू, सेलावन, ठठोली और बमरेत के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें: 4600 ग्रेड पे मांग: पुलिस परिजनों को अब सरकार पर नहीं विश्वास, पीएम की हल्द्वानी रैली में करेंगे कूच

ग्रामीणों ने प्रेमनगर हिपा-भैंसियाउडियार मोटरमार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मोटरमार्ग नहीं होने के कारण उन्हें 5 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई पार करनी पड़ती है. यही नहीं बीमार और गर्भवती महिलाओं को डोली में लादकर सड़क तक पहुंचाया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन-प्रशासन के आगे फरियाद लगाने के बावजूद आज तक सुनवाई नहीं हुई. इस कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.