पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर न्वाली गांव में पिछले तीन सालों से पेयजल की समस्या है. जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी ने गांव की पेयजल योजना को ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद शासन-प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि एक हजार की आबादी वाले इस गांव में लोगों को सड़क सुविधा देने के लिए पीडब्ल्यूडी ने सड़क का निर्माण कराया. लेकिन इस दौरान गांव को पेयजल योजना से जोड़ने वाली पाइपलाइन को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद अब तीन साल होने को है, लेकिन अब तक पाइपलाइन को जोड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस कारण ग्रामीण मीलों पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर हैं.
पढ़ें: एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इस बार दो किशोरियों से जुड़ा है पूरा वाकया
वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि पेयजल योजना को दुरुस्त करने के साथ ही क्षेत्र को नई पेयजल योजना से भी जोड़ा जाए. ग्रामीणों का कहना है कि 1982 में उनके गांव को पेयजल योजना से जोड़ा गया था. लेकिन अब गांव की जनसंख्या बढ़ने से पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है.