ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में पेयजल संकट से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - getting drinking water in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में बजानी तोक के ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया.

Pithoragarh News
पेयजल संकट से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 8:36 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला तहसील के बजानी तोक के ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि 28 जुलाई को बादल फटने से क्षेत्र की पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई है. आपदा के 6 माह बीतने के बाद भी हालात जस का तस बने हुए हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेजयल योजना को दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा पर हमले की सीएम त्रिवेंद्र ने की निंदा, कहा- बंगाल की जनता देगी जवाब

धारचूला तहसील मुख्यालय से सात किमी दूर स्थित बजानी तोक में पेयजल संकट गहराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में पेयजल लाइन बनाने के लिए जिला योजना से 10 लाख और बीएडीपी से 5 लाख की धनराशि पेयजल निगम को दी गयी थी. लेकिन अभी तक पेयजल लाइन ठीक नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 80 परिवार रहते हैं, जो पेयजल के जूझ रहे हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार हर घर जल मिशन के तहत 1 रुपए में पानी के कनेक्शन लगाने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के ग्रामीण महीनों से पेयजल के लिए तरस रहे हैं.

पिथौरागढ़: धारचूला तहसील के बजानी तोक के ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि 28 जुलाई को बादल फटने से क्षेत्र की पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई है. आपदा के 6 माह बीतने के बाद भी हालात जस का तस बने हुए हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेजयल योजना को दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा पर हमले की सीएम त्रिवेंद्र ने की निंदा, कहा- बंगाल की जनता देगी जवाब

धारचूला तहसील मुख्यालय से सात किमी दूर स्थित बजानी तोक में पेयजल संकट गहराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में पेयजल लाइन बनाने के लिए जिला योजना से 10 लाख और बीएडीपी से 5 लाख की धनराशि पेयजल निगम को दी गयी थी. लेकिन अभी तक पेयजल लाइन ठीक नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 80 परिवार रहते हैं, जो पेयजल के जूझ रहे हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार हर घर जल मिशन के तहत 1 रुपए में पानी के कनेक्शन लगाने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के ग्रामीण महीनों से पेयजल के लिए तरस रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.