बेरीनाग: नगर पंचायत के भट्टीगांव वार्ड में बीते कई महीनों से गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका था. गुलदार के दहशत से लोग शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते थे. लेकिन आज आदमखोर गुलदार को प्रदेश के मशहूर शिकारी जॉय हुकिल ने ने ढेर कर दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
गौरतलब है कि बीते सात अक्टूबर को भगत राम की 6 वर्षीय बेटी को घर के पास से गुलदार ने निवाला बनाया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग का घेराव कर धरना-प्रदर्शन भी किया था. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने के साथ मारने के भी आदेश दिये थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के लिए शिकारी तैनात करने की मांग की थी. वहीं, प्रदेश के मशहूर शिकारी जॉय हुकिल के नेतृत्व में शिकारी बीते दिनों भट्टीगांव पहुंची थी. जिसके बाद शिकारियों द्वारा लगातार गुलदार को मारने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे का स्थान भी बदल दिया गया था.
पढ़ें-संघर्ष और शहादत की कहानी, कब बनेगा 'सपनों का उत्तराखंड'?
वहीं, मशहूर शिकारी जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया है. वनक्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने बताया कि अभी भी ग्रामीणों को गुलदार के प्रति जागरूक रहना होगा, शाम के समय बच्चों को घरों के बाहर अकेला नहीं छोड़ना होगा. मशहूर शिकारी जॉय हुकिल ने रविवार देर रात को आदमखोर गुलदार को मार गिराया. गुलदार उनका 40वां शिकार था. गुलदार को मारने के बाद जॉय हुकिल ने बताया कि मजबूरी और लोगों के खतरे को देखते हुए गुलदार को मारना पड़ा. हालांंकि उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की अपील की.