पिथौरागढ़ः उत्तराखंड राज्य महिला आयोग (Uttarakhand State Commission For Women) ने महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर चिंता जताई है. साथ ही सरकार से ऐसा माहौल बनाने को कहा है, जिससे महिलाओं में अपने खिलाफ होने वाले अपराधों की रिपोर्ट करने का पर्याप्त विश्वास हो. आयोग का कहना है कि पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बड़ी संख्या में महिलाएं हिंसा की शिकार (Crime against women in Uttarakhand) हैं.
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने कहा कि हमने राज्य सरकार से ऐसा माहौल तैयार करने का अनुरोध किया है, जहां हिंसा या शोषण की शिकार महिलाएं (Violence With Women) आगे आकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आश्वस्त महसूस करें. उन्होंने चमोली जिले के हेलंग घस्यारी महिलाओं से बदसलूकी (Helang Ghasyari Women Misbehaviour Case) का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि बीती 15 जुलाई को जोशीमठ के हेलंग गांव में घास लेकर आ रही कुछ घस्यारी महिलाओं से पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उनके बोझे को छीनने का प्रयास किया था. इस मामले में जिलाधिकारी की ओर से गई जांच से आयोग संतुष्ट नहीं है. ऐसे में उन्होंने सीएम धामी को पत्र लिखकर मामले की किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः हेलंग घस्यारी बदसलूकी का मामला फिर गर्माया, नैनीताल की सड़कों पर उतरे राज्य आंदोलनकारी
वहीं, हाल ही में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में दलित नेता की हत्या (Dalit youth murdered in Almora) को उन्होंने जघन्य अपराध करार दिया. उन्होंने कहा कि हर महिला को अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार है. महिला आयोग ने ऐसी घटनाओं का संज्ञान लिया है और जल्द ही राज्य के दूरदराज के इलाकों में महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में शिक्षित करने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू करेगा.
गौर हो कि अल्मोड़ा के भिकियासैंण में दलित युवक ने जगदीश चंद्र ने सवर्ण जाति की युवती से शादी कर ली थी. दलित युवक से शादी पर युवती के सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बन गए और बेरहमी से दलित युवक की हत्या (Jagdish Chandra Murder Case) कर दी. इतना ही नहीं युवक की लाश को लेकर घंटों घूमते रहे. साथ आरोपी युवती की भी जान लेना चाहते थे, लेकिन इससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
ये भी पढ़ेंः लव मैरिज से खफा परिजनों ने उजाड़ा बेटी का सुहाग, लाश की हालत देख किसी भी कांप जाए रूह