मसूरी/गंगोलीहाट: कोरोना वैक्सीन प्रबंधन को लेकर मसूरी एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया. एसडीएम मसूरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का रखरखाव एवं आम जनों तक सुगमता से पहुंचाने के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के रख रखाव के लिए शीत-श्रृंखला को सुदृढ़ कर लिया गया है. कोरोना की वैक्सीन आने से पहले पूरी तैयारियां की जा रही हैं, जिसके लिए ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
गंगोलीहाट विकासखंड में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव
गंगोलीहाट नगर सहित पूरे विकासखंड में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को गंगोलीहाट में कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. पवन कार्की ने बताया की गणाई गंगोली तहसील के कुना गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कुना गांव के 5 लोग शनिवार को कोरोना पॉजिटिव निकले है.
गंगोलीहाट में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या शनिवार तक 324 पहुंच गयी है, जिनमें से 126 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. शनिवार तक एक्टिव केसों की संख्या 198 पहुंच चुकी है. गंगोलीहाट नगर क्षेत्र में लगातार चौथे दिन भी पूर्ण लॉकडाउन रहा.
दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सीमांत सेवा फाउडेशन की ओर से सीएचसी बेरीनाग में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शनिवार से शुरू हो गया है. शिविर का उद्घाटन विधायक मीना गंगोला ने किया. इस मौके पर आपरेशन थिएटर बनाने के लिए 10 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की. इस मौके पर गंगोला ने कहा कि बेरीनाग क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बाहर न जाना पड़े.