पिथौरागढ़: कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में गुरुवार को उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा जनपद से निकलकर पिथौरागढ़ पहुंची. 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 108 देवस्थलों में जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना करेगी. यात्रा के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे मंत्री प्रसाद नैथानी ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा.
मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा ही डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश और प्रदेश की जनता त्रस्त है. लोगों की समस्या को सुनने के बजाय बीजेपी देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम कर रही है. त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल के कार्यकाल को उन्होंने जनविरोधी और निराशाजनक करार दिया है. साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर डबल इंजन सरकार को विफल बताया है.
यह भी पढ़ें: विजय पार्क-यमुना विहार में न मस्जिद पर आंच आने दी न मंदिर पर
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नैथानी ने कहा कि मोदी सरकार देश को तोड़ने का काम कर रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नैथानी ने प्राधिकरण, श्राइन बोर्ड और भू-अध्यादेश संसोधन के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि भाजपा प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार करने में भी बीजेपी पूरी तरह असफल रही है.