पिथौरागढ़: प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने को लेकर चल रहे कर्मचारियों के आंदोलन को क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन दिया है. यूकेडी के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी सहित कई नेताओं ने कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का समर्थन किया. यूकेडी का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को मौलिक अधिकार नहीं माना है तो राज्य सरकार को इसे खत्म करना चाहिए.
ऐरी ने सरकार द्वारा कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करने के बजाए आंदोलनरत कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन ले रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बजट सत्रः जिला विकास प्रधिकरण पर सियासत, सदन में विपक्ष में जमकर किया हंगामा
प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने को लेकर सामान्य-ओबीसी कर्मचारी पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की इस हड़ताल को क्षेत्रीय दल यूकेडी का भी समर्थन मिला है. पिथौरागढ़ में कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में यूकेडी के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी ने भी धरना दिया.