ETV Bharat / state

टनकपुर में फंसे अमेरिकी मूल के भाई-बहनों को भेजा गया नेपाल - Siblings of American origin allowed to visit Nepal

गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद टनकपुर में फंसे अमेरिकी मूल के भाई-बहन को आज नेपाल जाने की अनुमति दे दी गई है. आज सुबह 10 बजे दोनों भाई बहनों को नेपाल सुरक्षा बलों के सुपुर्द किया गया.

siblings-of-american-origin-sent-to-nepal-from-tanakpur
टनकपुर में फंसे अमेरिकी मूल के भाई-बहनों को भेजा गया नेपाल
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:29 PM IST

खटीमा: पांच दिनों तक टनकपुर में फंसे रहने के बाद अमेरिका मूल के बच्चे आज नेपाल रवाना हुए. ये बच्चे नेपाल के काठमांडू में अपने माता-पिता के पास जाएंगे. ये दोनों बच्चे टनकपुर के एक गेस्ट हाउस में रह रहे थे. उनके नेपाल जाने की व्यवस्थाएं एसडीएम हिमांशु फल्टिया ने की. जिसके बाद आज उन्होंने इन बच्चों को नेपाल रवाना किया.

बता दें पांच दिन पहले रविवार को भारत के बनबसा शहर से नेपाल के महेंद्रनगर शहर की ओर जाने वाली रोड पर पड़ने वाले इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर अमेरिकी मूल के भाई बहन कोलार्डो रिवर रोज व अल्ट्रा वायलेट रोज को रोक लिया गया था. वह मसूरी स्थित इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. इन बच्चों के माता पिता काठमांडू में रहते हैं. दस्तावेज पूरे न होने के चलते इन दोनों बच्चों को चेक पोस्ट पर रोक लिया गया था.

पढ़ें- 'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

मामले की जानकारी होने पर एसडीएम टनकपुर ने बच्चों के रहने का इंतजाम लोक निर्माण विभाग टनकपुर के गेस्ट हाउस में किया. एसडीएम ने बताया कि गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के तहत इन बच्चों के कुछ प्रपत्र कम पाए गए थे. इसके तहत बच्चों को रोका गया था. इस मामले से स्कूल प्रबंधन व दूतावास को अवगत करा दिया गया था. स्कूल प्रबंधन ने भी दूतावास से संपर्क किया था.

पढ़ें- कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ राजधानी में होगा गरबा रास कार्यक्रम, 200 लोग लेंगे हिस्सा

अमेरिकन दूतावास एवं जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार इस मामले की पैरवी की जा रही थी. गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद आज दोनों भाई बहनों को नेपाल जाने की अनुमति दे दी गई है. आज सुबह 10 बजे दोनों भाई बहनों को नेपाल सुरक्षा बलों को सौंपा गया.

खटीमा: पांच दिनों तक टनकपुर में फंसे रहने के बाद अमेरिका मूल के बच्चे आज नेपाल रवाना हुए. ये बच्चे नेपाल के काठमांडू में अपने माता-पिता के पास जाएंगे. ये दोनों बच्चे टनकपुर के एक गेस्ट हाउस में रह रहे थे. उनके नेपाल जाने की व्यवस्थाएं एसडीएम हिमांशु फल्टिया ने की. जिसके बाद आज उन्होंने इन बच्चों को नेपाल रवाना किया.

बता दें पांच दिन पहले रविवार को भारत के बनबसा शहर से नेपाल के महेंद्रनगर शहर की ओर जाने वाली रोड पर पड़ने वाले इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर अमेरिकी मूल के भाई बहन कोलार्डो रिवर रोज व अल्ट्रा वायलेट रोज को रोक लिया गया था. वह मसूरी स्थित इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. इन बच्चों के माता पिता काठमांडू में रहते हैं. दस्तावेज पूरे न होने के चलते इन दोनों बच्चों को चेक पोस्ट पर रोक लिया गया था.

पढ़ें- 'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

मामले की जानकारी होने पर एसडीएम टनकपुर ने बच्चों के रहने का इंतजाम लोक निर्माण विभाग टनकपुर के गेस्ट हाउस में किया. एसडीएम ने बताया कि गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के तहत इन बच्चों के कुछ प्रपत्र कम पाए गए थे. इसके तहत बच्चों को रोका गया था. इस मामले से स्कूल प्रबंधन व दूतावास को अवगत करा दिया गया था. स्कूल प्रबंधन ने भी दूतावास से संपर्क किया था.

पढ़ें- कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ राजधानी में होगा गरबा रास कार्यक्रम, 200 लोग लेंगे हिस्सा

अमेरिकन दूतावास एवं जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार इस मामले की पैरवी की जा रही थी. गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद आज दोनों भाई बहनों को नेपाल जाने की अनुमति दे दी गई है. आज सुबह 10 बजे दोनों भाई बहनों को नेपाल सुरक्षा बलों को सौंपा गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

Tanakpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.