ETV Bharat / state

थल-डीडीहाट मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, SSB के दो जवानों की मौत - Two ssb jawans died in car accident on Thal Didihat motorway

सड़क दुर्घटना में एसएसबी के दो जवानों की मौत (Two SSB jawans Died in car accident) हो गई है. घटना थल-डीडीहाट मोटरमार्ग (Accident on Thal Didihat motorway road) की बताई जा रही है.

Two ssb jawans died in car accident on Thal Didihat motorway
थल डीडीहाट मोटरमार्ग मार्ग पर कार एक्सीडेंट
author img

By

Published : May 23, 2022, 3:24 PM IST

बेरीनाग: थल-डीडीहाट मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त (Accident on Thal Didihat motorway road) होकर खाई में जा गिरी है. इस घटना में एसएसबी के 2 जवानों की मौत (Two SSB jawans Died in car accident) हो गई. डीडीहाट पुलिस एवं एसएसबी ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि थल-डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी नामक स्थान पर एक कार संख्या UK07DT-4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी. जिसमें 11 बटालियन SSB डीडीहाट में तैनात ASI मनोज कुमार पंत निवासी भट्टीगांव, बेरीनाग और हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर, देहरादून सवार थे. जिनकी मौत हो गई है.

Two ssb jawans died in car accident on Thal Didihat motorway
दो जवानों की मौके पर मौत.

पढ़ें- 'बजट पूर्व संवाद' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी, विकास यात्रा में सबकी सहभागिता जरूरी

डीडीहाट पुलिस व SSB के जवान शवों को रेस्क्यू कर डीडीहाट मोर्चरी लाए, जहां पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

बेरीनाग: थल-डीडीहाट मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त (Accident on Thal Didihat motorway road) होकर खाई में जा गिरी है. इस घटना में एसएसबी के 2 जवानों की मौत (Two SSB jawans Died in car accident) हो गई. डीडीहाट पुलिस एवं एसएसबी ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि थल-डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी नामक स्थान पर एक कार संख्या UK07DT-4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी. जिसमें 11 बटालियन SSB डीडीहाट में तैनात ASI मनोज कुमार पंत निवासी भट्टीगांव, बेरीनाग और हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर, देहरादून सवार थे. जिनकी मौत हो गई है.

Two ssb jawans died in car accident on Thal Didihat motorway
दो जवानों की मौके पर मौत.

पढ़ें- 'बजट पूर्व संवाद' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी, विकास यात्रा में सबकी सहभागिता जरूरी

डीडीहाट पुलिस व SSB के जवान शवों को रेस्क्यू कर डीडीहाट मोर्चरी लाए, जहां पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.