ETV Bharat / state

हादसा: पिथौरागढ़ के धारचूला में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत - दो लोगों की मौत

पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा तब हुआ जब एक अल्टो कार खाई में गिर गई. कार में दो लोग सवार थे. चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे शख्स को डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. दोनों कार सवार जुम्मा गांव के निवासी थे.

Dharchula
Dharchula
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:38 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला से जुम्मा जा रही एक अल्टो कार आज (सोमवार) खाई में जा गिरी. कार में कुल दो लोग सवार थे. चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. कार सवार दूसरे शख्स को रेस्क्यू कर धारचूला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आज (सोमवार) एक अल्टो कार राथी के पास गहरी खाई में जा गिरी. चालक जितेंद्र धामी (26 वर्ष) समेत कार सवार नरेंद्र सिंह (25 वर्ष) की मौत हो गई है. दोनों कार सवार जुम्मा गांव के रहने वाले थे.

पढ़ें- बनबसा बॉर्डर से 15 लाख के जेवरात के साथ 2 शख्स गिरफ्तार, पंजाबी बाग इलाके में की थी चोरी

बताया जा रहा है कि कार धारचूला से जुम्मा जा रही थी. राथी रोड में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हुई.

दोनों शवों का धारचूला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया. बता दें कि बरसात के बाद से बॉर्डर के रास्ते बुरी तरह खस्ताहाल हैं. इस कारण इन मार्गों में हादसों का खतरा बना हुआ है. धारचूला से जुम्मा को जोड़ने वाली सड़क को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीण कई बार आंदोलन कर चुके हैं. मगर अभी तक इस सड़क के हाल नहीं सुधरे हैं.

पिथौरागढ़: धारचूला से जुम्मा जा रही एक अल्टो कार आज (सोमवार) खाई में जा गिरी. कार में कुल दो लोग सवार थे. चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. कार सवार दूसरे शख्स को रेस्क्यू कर धारचूला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आज (सोमवार) एक अल्टो कार राथी के पास गहरी खाई में जा गिरी. चालक जितेंद्र धामी (26 वर्ष) समेत कार सवार नरेंद्र सिंह (25 वर्ष) की मौत हो गई है. दोनों कार सवार जुम्मा गांव के रहने वाले थे.

पढ़ें- बनबसा बॉर्डर से 15 लाख के जेवरात के साथ 2 शख्स गिरफ्तार, पंजाबी बाग इलाके में की थी चोरी

बताया जा रहा है कि कार धारचूला से जुम्मा जा रही थी. राथी रोड में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हुई.

दोनों शवों का धारचूला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया. बता दें कि बरसात के बाद से बॉर्डर के रास्ते बुरी तरह खस्ताहाल हैं. इस कारण इन मार्गों में हादसों का खतरा बना हुआ है. धारचूला से जुम्मा को जोड़ने वाली सड़क को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीण कई बार आंदोलन कर चुके हैं. मगर अभी तक इस सड़क के हाल नहीं सुधरे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.