पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क निर्माण लोगों के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ है. गुरना के पास ऑलवेदर रोड की कटिंग के कारण घंटों का जाम लग रहा है. आए दिन लग रहे जाम के कारण यात्री खासे परेशान हो रहे हैं. खासकर उन यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. जिन्हें लंबी यात्रा पर निकलना है. प्रशासन अब फिर से कटिंग के दौरान निर्धारित समय तक हाईवे को बंद करने पर विचार कर रहा है. ताकि यात्री फिक्स समय पर ही इस रूट पर निकल सकें.
पढ़ें- कोरोना के कारण जन्मजात बीमार बच्चों को नहीं मिल पा रहा इलाज
साथ ही जाम की स्थिति को देखते हुए दोपहर में निर्धारित समय के लिए यातायात बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि घाट से पिथौरागढ़ तक दो से तीन डेंजर जोन हैं, जहां पहाड़ियों से कभी भी मलबा गिरने की संभावना बनी हुई है. ऐसी स्थिति में लगने वाला जाम और हादसों पर लगाम लगाने के लिए कार्यदायी संस्था के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.