पिथौरागढ़: नगर में व्यापारिक टैक्स लगाने का विरोध तेज होने लगा है. पिथौरागढ़ नगरपालिका ने अपने अधीन आने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कर लगाने का ऐलान किया है. जिस पर व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल में उनका कारोबार खासा प्रभावित रहा है. ऐसे में नगरपालिका का नया फरमान उनकी रही सही कमर भी तोड़ देगा.
पिथौरागढ़ नगर पालिका ने नगर क्षेत्र में व्यापारिक टैक्स लगाए जाने का ऐलान किया है, जिसके विरोध में व्यापारियों ने सोमवार नगरपालिका का घेराव किया. नगरपालिका पहुंचे व्यापारियों को अध्यक्ष और ईओ के नहीं होने से निराशा हाथ लगी. जिसके बाद व्यापारियों ने अपना मांग पत्र को पालिकाध्यक्ष के ऑफिस के बाहर चस्पा कर दिया.
पढ़ें- HC पहुंचा आयकर रिटर्न जमा करने का मामला, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट को दिए निर्देश
व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के चलते व्यवसाय पूरी तरह चौपट है. ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त टैक्स व्यापारियों को नहीं दिया जाएगा. व्यापार संघ ने चेतावनी दी है कि पालिका ने अगर अपना फैसला वापस नहीं लिया तो व्यवसायिक बन्दी जैसा कदम भी उठाना जाएगा.