पिथौरागढ़: प्रतिबंधित दवाईयों का अवैध व्यापार करने वालों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक मेडिकल वैन की तलाशी ली. जिसमें गर्भपात करने वाले 800 मेडिकल किट बरामद हुए. पुलिस ने प्रतिबंधित दवाईयों के साथ तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं, वाहन को सीज कर दिया है.
पहाड़ो में प्रतिबंधित दवाईयों के अवैध व्यापार की सूचना लंबे समय से आ रही थी. कुछ बाहरी व्यापारियों द्वारा सामान्य दवाईयों की आड़ में प्रतिबंधित दवाईयों का अवैध व्यापार किया जा रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी ओपी शर्मा और एलआईयू निरीक्षक केके पाठक के नेतृत्व में चिमसियानौला की तरफ से आ रहे मेडिकल वाहन को थाना गेट पर रोककर चैक किया. जिसमें तीन लाख से अधिक मूल्य की गर्भपात करने वाली 800 मेडिकल किट बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: कुख्यात को सता रहा है फर्जी एनकाउंटर में मारे जाने का डर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पहाड़ में प्रतिबंधित दवाईयां बेचने वाले लोगों में शामिल अन्य लोगों के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, पकड़े गए तीनों आरोपी अमित जैन, रणजीत सिंह और जसवंत सिंह बरेली के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.