ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में एक के बाद सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रक, तीन जवान घायल, 2 प्राइवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त - Army trucks overturned in Pithoragarh

Pithoragarh Army Truck Accident पिथौरागढ़ में सेना के 3 ट्रक पलट गये. इस घटना में 3 जवान घायल हो गये हैं. घायल जवानों को उपचार के लिए पिथौरागढ़ रेफर किया गया है. सेना की गाड़ियों का काफिला चंपावत से धारचूला जा रहा था.

Etv Bharat
पिथौरागढ़ में पलटे सेना के तीन ट्रक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 9:45 PM IST

सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रक

पिथौरागढ़: जिले के अस्कोट थाना क्षेत्र में सेना के काफिले में चल रहे तीन ट्रक एक के बाद एक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गये. इस हादसे में एक कार और एक बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही सेना के तीन जवान भी घायल हो गये हैं. घायल जवानों को उपचार के लिए पिथौरागढ़ रेफर किया गया है.

Three army trucks overturned on road in Pithoragarh Three soldiers injured
पिथौरागढ़ में पलटे सेना के तीन ट्रक

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की आठ गाड़ियों का काफिला चंपावत से धारचूला की ओर जा रहा था. तभी आगे राशन लेकर चल रहा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. तभी एक कार और बोलेरो चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर पलटे ट्रक में फंसे सेना के जवान को निकालने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रहा सेना का दूसरा ट्रक भी अनियंत्रित हो गया. जिसने कार और बोलेरो को टक्कर मार दी.

Three army trucks overturned on road in Pithoragarh Three soldiers injured
सेना के ट्रक पलटने के बाद मची अफरा तफरी

जिसके बाद सेना का दूसरा ट्रक भी पलट गया. इस दौरान सेना के काफिले में चल रहा एक और ट्रक भी किसी कारणवश अनियंत्रित होकर पलट गया. एक के बाद एक सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रकों के कारण तीन जवान घायल हो गये. घायल जवानों को पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है.

Three army trucks overturned on road in Pithoragarh Three soldiers injured
चंपावत से धारचूला जा रहा था काफिला

पढ़ें- रुड़की में टायर फटने से कार की ट्रॉली से टक्कर, चालक की मौत, पिथौरागढ़ में सेना के 3 ट्रक हादसे का शिकार

पुलिस के मुताबिक एक के बाद एक सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रकों के कारण सड़क काफी देर बंद रही. जिसके बाद मौके पर पहुंची सेना की क्रेन ने सभी पलटे ट्रकों को उठाया. सेना के काफिले में आठ गाड़ियां चल रही थी. जिसमें से तीन ट्रक पलट गये.

Three army trucks overturned on road in Pithoragarh Three soldiers injured
हादसे मे तीन जवान घायल

सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रक

पिथौरागढ़: जिले के अस्कोट थाना क्षेत्र में सेना के काफिले में चल रहे तीन ट्रक एक के बाद एक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गये. इस हादसे में एक कार और एक बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही सेना के तीन जवान भी घायल हो गये हैं. घायल जवानों को उपचार के लिए पिथौरागढ़ रेफर किया गया है.

Three army trucks overturned on road in Pithoragarh Three soldiers injured
पिथौरागढ़ में पलटे सेना के तीन ट्रक

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की आठ गाड़ियों का काफिला चंपावत से धारचूला की ओर जा रहा था. तभी आगे राशन लेकर चल रहा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. तभी एक कार और बोलेरो चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर पलटे ट्रक में फंसे सेना के जवान को निकालने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रहा सेना का दूसरा ट्रक भी अनियंत्रित हो गया. जिसने कार और बोलेरो को टक्कर मार दी.

Three army trucks overturned on road in Pithoragarh Three soldiers injured
सेना के ट्रक पलटने के बाद मची अफरा तफरी

जिसके बाद सेना का दूसरा ट्रक भी पलट गया. इस दौरान सेना के काफिले में चल रहा एक और ट्रक भी किसी कारणवश अनियंत्रित होकर पलट गया. एक के बाद एक सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रकों के कारण तीन जवान घायल हो गये. घायल जवानों को पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है.

Three army trucks overturned on road in Pithoragarh Three soldiers injured
चंपावत से धारचूला जा रहा था काफिला

पढ़ें- रुड़की में टायर फटने से कार की ट्रॉली से टक्कर, चालक की मौत, पिथौरागढ़ में सेना के 3 ट्रक हादसे का शिकार

पुलिस के मुताबिक एक के बाद एक सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रकों के कारण सड़क काफी देर बंद रही. जिसके बाद मौके पर पहुंची सेना की क्रेन ने सभी पलटे ट्रकों को उठाया. सेना के काफिले में आठ गाड़ियां चल रही थी. जिसमें से तीन ट्रक पलट गये.

Three army trucks overturned on road in Pithoragarh Three soldiers injured
हादसे मे तीन जवान घायल
Last Updated : Oct 1, 2023, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.