पिथौरागढ़: पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ा थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने जेसीबी मशीन और स्नो कटर की मदद से रोड को खोलने में सफलता पायी है. फिलहाल इस मोटर मार्ग को अभी छोटे वाहनों के लिए खोला गया है. मुनस्यारी को जोड़ने वाले इस मुख्य मोटर मार्ग के खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि भारी बर्फबारी से बंद पड़ा थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग पर सात दिन बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी है. सड़क खुलने से सीमांत के लोगों ने राहत की सांस ली. इस सड़क पर अब भी कई स्थानों पर बर्फ जमा होने से खतरा बरकरार है. कुछ जगह जैसे बलाती, कालामुनी, रातापानी के पास अब भी सड़क से बर्फ को पूरी तरह नहीं हटाया जा सका है.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: उत्तराखंड की बेटी निवेदिता कार्की ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल
इन स्थानों पर वाहनों के आवाजाही का खतरा बना हुआ है. दुर्घटना की आंशका को देखते हुए वाहन चालक इस मार्ग पर गाड़ी चलाने से परहेज कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने लोनिवि से शीघ्र सड़क से बर्फ हटाने की मांग की है.