पिथौरागढ़: जिला प्रशासन की ओर से सभी टैक्सी स्टैंडों को शहर से बाहर किए जाने पर टैक्सी संचालक भड़क गए हैं. इसी कड़ी में आक्रोशित टैक्सी संचालकों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. टैक्सी संचालकों के कहना है कि टैक्सी स्टैंडों को शहर से बाहर किए जाने से उनपर अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा और कई टैक्सी संचालक बेरोजगार हो जाएंगे.
पिथौरागढ़ नगर से बाहर टैक्सी स्टैंड बनाने जाने का विरोध शुरू हो गया है. टैक्सी संचालकों ने आज डीएम कार्यालय के आगे पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित टैक्सी संचालकों का कहना है कि नगर से बाहर टैक्सी स्टैंड होने से जहां यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो वहीं, टैक्सी स्वामियों को भी आर्थिक नुकसान झेलना होगा. उनका कहना है कि वे अभी तक लॉकडाउन की मार से उबरे भी नहीं है कि अब उन्हें प्रशासन की ओर से परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेसियों का ARTO ऑफिस के बाहर सांकेतिक धरना, जताई नाराजगी
टैक्सी यूनियन के जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर का कहना है कि एक ओर सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कर रही है. वहीं, सीमांत जिले में टैक्सियों का संचालन कर अपनी रोजी रोटी चला रहे लोगों का उत्पीड़न भी किया जा रहा है. वाहन स्वामियों व चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इस व्यवस्था को बदलकर पुरानी व्यवस्था लागू नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.