पिथौरागढ़: टैक्सी स्टैंड को शहर से बाहर किये जाने को लेकर आन्दोलनरत टैक्सी संचालकों ने आज जिला प्रशासन का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. इस मौके पर टैक्सी संचालकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की. टैक्सी संचालकों ने नवनिर्मित मल्टी स्टोरी पार्किंग और जिला अस्पताल के पास की पार्किंग को टैक्सी स्टैंड में तब्दील करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर इसके बाद भी शहर में अव्यवस्था होती है तो वे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित जगहों पर ही टैक्सी स्टैंड बनाने को तैयार है.
पिथौरागढ़ में टैक्सी स्टैंड शहर से बाहर किए जाने पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को टैक्सी मालिकों ने पुलिस और जिला प्रशासन का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया. टैक्सी संचालकों का कहना है कि प्रशासन ने शहर से काफी दूर टैक्सी स्टैंड बनाये है. जहां आने-जाने में उन पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. ऐसे में टैक्सी संचालकों ने शहर में बने नए पार्किंग स्थलों को टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग की है. टैक्सी संचालकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी टैक्सियों के पहिये पूरी तरह जाम रहेंगे.
ये भी पढ़ें: भक्तों के लिए अच्छी खबर, मंदिर के सभा मंडप से कर पाएंगे बाबा केदार के दर्शन
आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर से बाहर वेटिंग टैक्सी स्टैंड बनाये गए हैं. जिसके विरोध में बीते आठ दिनों से जिले भर में टैक्सी संचालन बंद है. जिस कारण आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टैक्सी संचालन बन्द होने से लोगों के जरूरी काज तो प्रभावित हो ही रहे हैं साथ ही बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने के लिए भी टैक्सी नहीं मिल रही है.