पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा (India-China border) को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग (Tawaghat-Lipulekh route) शांतिवन के पास पिछले 24 घंटे से बंद पड़ा है. इसके चलते यात्रियों के साथ ही सेना के वाहन भी जहां-तहां फंसे हैं. बीआरओ (BRO) लगातार मार्ग खोलने के प्रयास में जुटा हुआ है. आज देर शाम तक मार्ग खुलने की उम्मीद है.
पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन कहा जाने वाला पिथौरागढ़-घाट एनएच (Pithoragarh-Ghat NH) भी 8 घंटे तक बाधित रहा. चुपकोट बैंड के पास पहाड़ी दरकने से ये मार्ग सुबह से ही बंद पड़ा था, जिसे अब आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. वहीं, सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण तवाघाट-लिपुलेख मार्ग शांतिवन के पास पहाड़ी दरकने से मंगलवार शाम से ही बंद पड़ा है. पहाड़ी दरकने से लिपुलेख से धारचूला आ रहे सेना और लोगों के वाहन शांतिवन में फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: डेढ़ महीने बाद बाजार खुलने पर दिखी चहल-पहल, व्यापारियों के खिले चेहरे
बीआरओ का कहना है कि आज देर शाम तक किसी भी हालत में मार्ग को खोल दिया जाएगा, जिसके बाद बॉर्डर पर आवाजाही सामान्य हो पाएगी. वहीं, पिथौरागढ़ जिले को शेष दुनिया से जोड़ने वाला घाट-पिथौरागढ़ एनएच भी आज एक फिर बंद हो गया. चुपकोट बैंड के पास भारी लैंडस्लाइड (landslide) होने से एनएच पूरे 8 घंटे बंद रहा. इस दौरान एनएच के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे रहे.
गौरतलब है कि ऑलवेदर रोड (all weather road) की कटिंग के बाद चुपकोट बैंड के पास लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. बावजूद इसके अभी तक स्थाई समाधान नहीं तलाशा गया है. इसकी कीमत इस हाईवे से गुजरने वाले यात्री चुका रहे हैं. एनएच को 8 घंटों के बाद बमुश्किल खोलने में सफलता पाई गई. वहीं, जिलाधिकारी आनंद स्वरूप का कहना है कि चुपकोट बैंड के स्थाई समाधान की कोशिशें जारी है.