पिथौरागढ़: जिले में एक प्राइवेट अस्पताल की स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टर सहित पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर उनका सैंपल लिया जा रहा है. वहीं अस्पताल के मरीजों को भी होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गयी है.
पिथौरागढ़ शहर के जाखनी स्थित बसेड़ा अस्पताल में एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गयी थी. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन 7 दिन के लिए अस्पताल को सीज किया है. इसके साथ ही अस्पताल में तैनात डॉक्टर, स्टाफ और ओपीडी मरीजों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी है. प्रशासन ने अस्पताल में कुल 22 लोगों को क्वारंटाइन किया है.
पढ़ें- बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हर्षिल घाटी, वेब सीरीज के साथ कई फिल्मों की हो रही शूटिंग
वहीं जिले में अब तक कुल 85 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है. जिनमें से 70 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में बुधवार तक कुल 17 एक्टिव केस हैं. जिसमें से 2 के सैंपल जिले से बाहर जहां से व्यक्ति जिले में आए थे, वहां लिए गए थे और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. उन्हें जिला बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.