पिथौरागढ़: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कोरोना के चलते पिथौरागढ़ जिले में पहली मौत हुई है. कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एसएसबी जवान की मौत हो गयी है. जिला प्रशासन का कहना है की जवान की तबीयत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था. इसी दौरान रास्ते में जवान ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-लॉकडाउन के बाद बढ़ी सेकेंड हैंड कार की डिमांड, इन गाड़ियों की डिमांड में उछाल
पिथौरागढ़ जिले में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. यहां 22 जुलाई से जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती एसएसबी जवान मनमोहन सिंह ने कल शाम हल्द्वानी ले जाते वक्त रास्ते मे ही दम तोड़ दिया है. एसएसबी जवान को कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. खराब हालत को देखते हुए उसे आईसीयू वार्ड में रखा गया था. लेकिन कल शाम तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था. डॉक्टरों के अनुसार मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बता दें कि मृतक जवान 10 जुलाई को जम्मू-कश्मीर से बटालियन के साथ पिथौरागढ़ आया था. इस बटालियन में 20 से अधिक जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.