बेरीनागः पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने चौकोड़ी पुलिस चैाकी और बेरीनाग थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चौकी प्रभारी विजय नेगी को यहां से आने वाले हर वाहन का निरीक्षण करने और वाहन में सवार लोगों की पूरी जानकारी रखने को कहा. साथ ही निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान अपना भी बचाव करते हुए मास्क और ग्लव्स पहने के आदेश दिए. वहीं, लाॅकडाउन में नियमों का सख्ती से पालन करवाने को कहा.
पुलिस अधीक्षक प्रीति ने पुलिस बैरियरों में पीपीई कीट से जांच करने और नियमों का उल्लघंन करने पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए. इस दौरान लाॅकडाउन के दौरान तैयार किए जा रहे अभिलेखों, थाना परिसर, मेस, हवालात, मालखाने का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी पूछी और लाॅकडाउन के दौरान अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही.
पढ़ें- कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 3900 नए केस, 46,000 से ज्यादा संक्रमित
प्राथमिक विद्यालय उडियारी के बच्चों को पहनाया मास्क
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी बेरीनाग थाने का औचक निरीक्षण कर थल को लौट रही थी. इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय उडियारी के बच्चे सड़क पर खेलते हुए मिले. बच्चों को उन्होंने अपने हाथों से मास्क पहनाया और कोरोना के प्रति जागरुक किया. वहीं, पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास की विभिन्न संगठनों ने सराहना भी की.