पिथौरागढ़: नशे और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली है. एंटी ड्रग टास्क फोर्स, एसओजी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 ग्राम स्मैक और 400 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ नशा तस्करों का केंद्र बनता जा रहा है. जिले में लंबे समय से स्मैक तस्कर सक्रिय है. जो युवाओं को नशे का आदी बना रहे है. नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान में जो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वह लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त थे.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर दोनों तस्करों को डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से 23वर्षीय मनीष रौतेला गंगोलीहाट निवासी है, जबकि 22 वर्षीयकपिल अहमद, उधम सिंह नगर का रहने वाला है. आरोपियों द्वारा कॉलेज के छात्रों को नशा परोसा जा रहा था.
पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला का कहना है कि तस्करों में से मनीष रौतेला को पूर्व में भी देहरादून में स्मैक के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. ये युवक रुद्रपुर, देहरादून जैसी जगहों से सस्ते दामों में स्मैक लाकर यहां बेचा करते थे.