ETV Bharat / state

डीडीहाट में व्यापारी की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, बाजार बंद करके हुआ प्रदर्शन

रंजीत चौहान की हत्या के विरोध में डीडीहाट व्यापार संघ ने दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की.

हत्या के विरोध में व्यापारियों ने की दुकानें बंद
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 5:31 PM IST

पिथौरागढ़ः रंजीत चौहान की हत्या के विरोध में डीडीहाट व्यापार संघ ने दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. व्यापार संघ अध्यक्ष गोविन्द लाल शाह के नेतृत्व में गांधी चौक में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने गांधी चौक में एकत्रित होकर हत्यारोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि धनतेरस के दिन शाम करीब 6 बजे रंजीत (26) पर छनपट्टा निवासी युवक ने चाकू से हमला कर दिया था. जिंदगी और मौत से जूझ रहे रंजीत ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ेंःBSF नेशनल वाइट वाटर राफ्टिंग चैंपियनशिप कल से ,अलग-अलग राज्यों से 20 टीमें करेंगी प्रतिभाग

गुरुवार को रंजीत का शव डीडीहाट पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की. इस दौरान पीडब्ल्यूडी चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए डीडीहाट थाना और पटवारी मोड़ तक रंजीत की शवयात्रा निकाली गई. शवयात्रा में हत्यारे के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हुए आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की.

हत्या के विरोध में व्यापारियों ने की दुकानें बंद

रंजीत के पिता हयात सिंह की तहरीर पर छनपट्टा निवासी हत्यारोपी हरीश रौतेला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच डीडीहाट थानाध्यक्ष रमेश तंवर कर रहे हैं. एसआई बसंत टम्टा ने बताया की हत्या के लिए प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है. मामले की पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है.

पिथौरागढ़ः रंजीत चौहान की हत्या के विरोध में डीडीहाट व्यापार संघ ने दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. व्यापार संघ अध्यक्ष गोविन्द लाल शाह के नेतृत्व में गांधी चौक में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने गांधी चौक में एकत्रित होकर हत्यारोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि धनतेरस के दिन शाम करीब 6 बजे रंजीत (26) पर छनपट्टा निवासी युवक ने चाकू से हमला कर दिया था. जिंदगी और मौत से जूझ रहे रंजीत ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ेंःBSF नेशनल वाइट वाटर राफ्टिंग चैंपियनशिप कल से ,अलग-अलग राज्यों से 20 टीमें करेंगी प्रतिभाग

गुरुवार को रंजीत का शव डीडीहाट पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की. इस दौरान पीडब्ल्यूडी चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए डीडीहाट थाना और पटवारी मोड़ तक रंजीत की शवयात्रा निकाली गई. शवयात्रा में हत्यारे के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हुए आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की.

हत्या के विरोध में व्यापारियों ने की दुकानें बंद

रंजीत के पिता हयात सिंह की तहरीर पर छनपट्टा निवासी हत्यारोपी हरीश रौतेला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच डीडीहाट थानाध्यक्ष रमेश तंवर कर रहे हैं. एसआई बसंत टम्टा ने बताया की हत्या के लिए प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है. मामले की पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है.

Intro:रंजीत चौहान हत्याकांड के आरोपी को सजा देने की मांग। डीडीहाट में शवयात्रा के दौरान जनता ने किया प्रदर्शन।हत्यारोपी को सजा की मांग में उतरा व्यापार संघ।बाजार बंद करा किया विरोध प्रदर्शन।Body:**रंजीत के हत्यारोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग**
--शवयात्रा के साथ जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
--व्यापार संघ ने किया हत्या विरोध में बाजार बंद
डीडीहाट।हमारे सवांड्दाता
धनतेरस का दिन 26 वर्षीय रंजीत चौहान के लिए काली रात लेकर आया था।इस दिन शाम करीब 6 बजे को रंजीत पर छनपट्टा निवासी युवक ने चाकू से हमला कर दिया था।जिंदगी और मौत से जूझ रहे रंजीत ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली।
गुरुवार को रंजीत का शव डीडीहाट पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की। सुबह रंजीत की शवयात्रा ने जुलूस का स्वरूप ले लिया। पी डब्लू ड़ी चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए डीडीहाट थाना और पटवारी मोड़ तक रंजीत की शवयात्रा निकाली गई।इस दौरान शवयात्रा में रंजीत के हत्यारे के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हुए आक्रोशित लोगों ने नारे बाजी भी की।
----------------
व्यापार संघ ने किया बंद का आह्वाहन---
डीडीहाट।
रंजीत चौहान की हत्या के विरोध में डीडीहाट व्यापार संघ ने दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया।व्यापार संघ अध्यक्ष गोविन्द लाल साह, सचिव मनोज साह ,बलवन्त बोरा, नईम बक्श के नेतृत्व में व्यपार संघ द्वारा गांधी चौक में मृतक रंजीत चौहान को श्रधांजलि देते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग ने गांधी चौक मे एकत्रित होकर हत्यारोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
---------
* पिता की तहरीर पर हत्यारोपी हरीश गिरफ्तार
डीडीहाट।
रंजीत के पिता हयात सिंह की तहरीर पर छनपट्टा निवासी हत्यारोपी हरीश रौतेला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।मामले की जांच डीडीहाट थानाध्यक्ष रमेश तंवर कर रहे हैं।एस आई बसंत टम्टा ने बताया की हत्या के लिए प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है।कहा की मामले की पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है।शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी।
-----
घर मे आजीवका का सहारा था रंजीत---
डीडीहाट।
तीन भाई बहनों में रंजीत सबसे छोटा था। घर की आजीविका चलाने के लिए रंजीत ने डीडीहाट बाजार में होटल खोल रखा था। रंजीत के दोस्तों के अनुसार रणजीत का स्वभाव काफी शांत था।रंजीत का छोटा भाई होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है।Conclusion:आरोपी को कड़ी सजा की मांग
विसुअल --शवयात्रा के साथ प्रदर्शन
विसुअल--बाजार बंद एवम शोक सभा
बाईट--एस आई बसन्त लाल टम्टा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.