पिथौरागढ़ः रंजीत चौहान की हत्या के विरोध में डीडीहाट व्यापार संघ ने दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. व्यापार संघ अध्यक्ष गोविन्द लाल शाह के नेतृत्व में गांधी चौक में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने गांधी चौक में एकत्रित होकर हत्यारोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि धनतेरस के दिन शाम करीब 6 बजे रंजीत (26) पर छनपट्टा निवासी युवक ने चाकू से हमला कर दिया था. जिंदगी और मौत से जूझ रहे रंजीत ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ेंःBSF नेशनल वाइट वाटर राफ्टिंग चैंपियनशिप कल से ,अलग-अलग राज्यों से 20 टीमें करेंगी प्रतिभाग
गुरुवार को रंजीत का शव डीडीहाट पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की. इस दौरान पीडब्ल्यूडी चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए डीडीहाट थाना और पटवारी मोड़ तक रंजीत की शवयात्रा निकाली गई. शवयात्रा में हत्यारे के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हुए आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की.
रंजीत के पिता हयात सिंह की तहरीर पर छनपट्टा निवासी हत्यारोपी हरीश रौतेला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच डीडीहाट थानाध्यक्ष रमेश तंवर कर रहे हैं. एसआई बसंत टम्टा ने बताया की हत्या के लिए प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है. मामले की पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है.