बेरीनाग: गणाई गंगोली तहसील के राजस्व ग्राम गुणाकीटान के तोक तपोवन में एक घर में गैस रिसाव होने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इससे सात लोग झुलसने के साथ घायल हो गए. वहीं गैस रिसाव और ब्लास्ट की खबर लगते ही पड़ोस में रहने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
गौर हो कि तपोवन में जगदीश चन्द्र भट्ट के मकान में किराये पर नेपाली मूल के लोग निवास करते हैं. रात्रि में सिलेंडर से रिसाव होता रहा, लेकिन सो रहे लोगों को पता नहीं चल पाया. सुबह जैसे ही बिजली का बटन ऑन किया तो, सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. घटना में कमला देवी (32), मान बहादुर (23), पुत्री शारदा (19), संजना (14), वीरेंद्र (17), कृष्णा (20), संजू (15) झुलसने के साथ घायल हो गए.
पढ़ें-पत्नी और सास के हत्यारे ने किया सुसाइड, गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर हुई मौत
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई ले जाया गया. वहां से कृष्णा व संजू को प्राथमिक उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया. वहीं अन्य घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया गया है. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मकान की छत और खिड़कियों में दरारें आ गईं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षति का आकलन किया.