पिथौरागढ़: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प में एक भारतीय अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. जिसके बाद भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. पिथौरागढ़ जिले के लिपुलेख बॉर्डर की बात करें तो यहां पर तैनात आईटीबीपी और सेना के जवान सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
बीते दिनों लिपुलेख बॉर्डर पर भी चीनी सैनिकों ने भारत को उकसाने वाली हरकत की थी. चीनी सेना ने झंडे दिखाकर भारतीय क्षेत्र में हुए अस्थाई निर्माण को हटाने को कहा था. हालांकि बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी को देखते हुए चीनी सैनिकों को अपने कदम वापस खींचने पड़े थे. मगर लद्दाख में दोनों देशों के बीच आज हुई हिंसक घटना के बाद लिपुलेख बॉर्डर पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सीमा पर भारतीय जवान चीन और नेपाल की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ेंः लिपुलेख सीमा तक पहुंचा ईटीवी भारत, जानें- भारत-नेपाल विवाद की पूरी कहानी
पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना से हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना का एक अफसर और दो जवान शहीद हो गये हैं. इस घटना के बाद चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी और सेना के जवान चौकन्ने हो गये हैं. उत्तराखंड में भी तीन जिलों की सीमा चीन से लगी हुई है. चीन से सटे चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में भारतीय सुरक्षा बलों ने गश्त बढ़ा दी है. भारत-चीन बॉर्डर में आईटीबीपी और सेना के जवान चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं.