पिथौरागढ़: जनपद के प्रभारी सचिव अरविंद ह्यांकी द्वारा विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के विकास कार्यों व अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान प्रभारी सचिव ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की.
प्रभारी सचिव अरविंद ह्यांकी ने बैठक में बताया कि विकास कार्यों को लेकर जो भी समस्याएं आ रही हैं, उन पर शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी. प्रभारी सचिव ने लोक निर्माण और जल संस्थान के अधिकारियों को सरकार की ओर से मिले बजट को उपयुक्त कार्य में खर्च न करने पर फटकार भी लगाई.
यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडित रोशन लाल का दर्द, आतंकियों से चिट्ठी मिलते ही पूरे परिवार के साथ छोड़ा था घर
दरअसल मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले में शासन स्तर से प्रभारी सचिव तैनात किए गए हैं. यह प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों में जाकर विकास कार्यों को रिव्यू करेंगे. साथ ही विभागों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाएंगे. इसी के मद्देनजर जिले के प्रभारी सचिव अरविंद ह्यांकी ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें: सौंग बांध परियोजनाः प्रभावितों के पुनर्वास की कवायद तेज, डीएम ने की रायशुमारी
बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने जिला योजना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं, होम स्टे योजना, मानसून में आपदा संबंधी तैयारी करने की समीक्षा की. वहीं जिले में बनाए जा रहे ग्रोथ सेंटर की प्रगति के साथ ही अन्य योजनाओं को सफल बनाने को लेकर चर्चा की. स्वरोजगार और आजीविका विकास के लिए चलाए गए कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण कर जिले का हाल जाना.