ETV Bharat / state

माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिक्षा सीमा जौनसारी पहुंची बेरीनाग, विभिन्न स्कूलों का लिया जायजा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 8:43 PM IST

Secondary Education Director Seema Jaunsari reached Berinag माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिक्षा सीमा जौनसारी ने जीआईसी बेरीनाग और राईआगर क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. प्रत्येक कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परखा

Etv Bharat
Etv Bharat
माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिक्षा सीमा जौनसारी पहुंची बेरीनाग

बेरीनाग: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी बेरीनाग पहुंची, जहां उन्होंने अटल आदर्श उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज और राजीव अभिनव विद्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. इसी बीच उन्होंने छात्र-छात्राओं से कई सवाल भी पूछे और प्रधानाचार्य से पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने और छात्र संख्या बढ़ाने के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए.

स्कूली छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने गंगोलीहाट में जीआईसी दशाईथल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट का भी निरीक्षण किया. साथ ही पौधारोपण कर स्कूली छात्र -छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया. इसके अलावा उन्होंने छात्राओं से पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान संबंधित सवाल भी किए.

समाप्त होगी अटैचमेंट की व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि अटैचमेंट व्यवस्था पिछले मार्च में ही समाप्त कर दी गई है. अभी मैं विद्यालयों का निरीक्षण कर रही हूं. इस दौरान जहां भी कोई अटैचमेंट पाया जाता है, तो उसे निरस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में किसी का अटैचमेंट नहीं किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: सीमा जौनसारी ने किया उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र का निरीक्षण, मृतक आश्रितों के पद भरने की कही बात

बेरीनाग में जल्द खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति बेरीनाग में लंबे समय से खंड शिक्षा अधिकारी नहीं होने से आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है. ऐसे में सीमा जौनसारी ने कहा कि शीघ्र ही बेरीनाग में खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि वर्तमान में खंड शिक्षा अधिकारी गंगोलीहाट के पास बेरीनाग का अतिरिक्त कार्यभार है.

ये भी पढ़ें: बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को मिलेगा दोबारा एग्जाम देने का मौका, ऐसे करें आवेदन

माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिक्षा सीमा जौनसारी पहुंची बेरीनाग

बेरीनाग: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी बेरीनाग पहुंची, जहां उन्होंने अटल आदर्श उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज और राजीव अभिनव विद्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. इसी बीच उन्होंने छात्र-छात्राओं से कई सवाल भी पूछे और प्रधानाचार्य से पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने और छात्र संख्या बढ़ाने के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए.

स्कूली छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने गंगोलीहाट में जीआईसी दशाईथल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट का भी निरीक्षण किया. साथ ही पौधारोपण कर स्कूली छात्र -छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया. इसके अलावा उन्होंने छात्राओं से पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान संबंधित सवाल भी किए.

समाप्त होगी अटैचमेंट की व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि अटैचमेंट व्यवस्था पिछले मार्च में ही समाप्त कर दी गई है. अभी मैं विद्यालयों का निरीक्षण कर रही हूं. इस दौरान जहां भी कोई अटैचमेंट पाया जाता है, तो उसे निरस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में किसी का अटैचमेंट नहीं किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: सीमा जौनसारी ने किया उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र का निरीक्षण, मृतक आश्रितों के पद भरने की कही बात

बेरीनाग में जल्द खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति बेरीनाग में लंबे समय से खंड शिक्षा अधिकारी नहीं होने से आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है. ऐसे में सीमा जौनसारी ने कहा कि शीघ्र ही बेरीनाग में खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि वर्तमान में खंड शिक्षा अधिकारी गंगोलीहाट के पास बेरीनाग का अतिरिक्त कार्यभार है.

ये भी पढ़ें: बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को मिलेगा दोबारा एग्जाम देने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Last Updated : Nov 3, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.