बेरीनाग: विकासखंड बेरीनाग में सड़कों पर गड्ढों की भरमार है. एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने आदेश दिए थे कि 15 नंवबर तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए. वहीं बेरीनाग में मंत्री सतपाल महाराज के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. सड़कों पर गड्ढे इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. जिसके आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बेरीनाग नगर में जवाहर चौक, नया बाजार, थाना लाइन में पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. आये दिन इन गड्ढों में दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बोरा ने बताया कि जब लोक निर्माण विभाग मंत्री के आदेशों का पालन तहसील मुख्यालय में नहीं हो रहा है. इस मार्ग से होकर लोक निर्माण विभाग सहित एनएच, स्थानीय अधिकारी और सरकार के प्रतिनिधि जाते हैं. लेकिन इन गड्ढों पर किसी की नजर नहीं पड़ रही हैं. जिस कारण आये दिन दुर्घटना हो रही हैं. अगर शीघ्र मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड
अवर अभियंता एनएच पंकज ने कहा कि सड़कों पर गड्ढों को भरने की कार्रवाई की जा रही है. ठेकेदार को जल्द गड्ढों को भरने को कहा गया है.