ETV Bharat / state

भारी बोल्डर के आने से पांच दिन से रोड ब्लॉक, दो दर्जन गांव प्रभावित - road block for five days

पिथौरागढ़ के डीडीहाट-दुनाकोट मोटर मार्ग के 12 नंबर में पत्थरों के अवैध खनन से रोड ब्लॉक है. पांच दिनों से यह मार्ग यातयात के लिए पूरी तरह से बंद है. ऐसे में लोगों को खतरे में आवाजाही करनी पड़ रही है.

भारी बोल्डर से पांच दिन से रोड ब्लॉक.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:12 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 7:34 AM IST

डीडीहाट: पिथौरागढ़ के डीडीहाट-दुनाकोट मोटर मार्ग के 12 नम्बर पर सड़क के टूटने और भारी बोल्डर आने से पिछले पांच दिनों से यह मार्ग यातयात के लिए पूरी तरह से बंद है. लोनिवि निर्माण विभाग द्वारा मार्ग खोलने में लापरवाही से लोगों मे आक्रोश है.

पांच दिनों से बंद चल रही डीडीहाट दुनाकोट मोटर मार्ग में बुधवार को उपजिलाधिकारी केएन गोश्वामी सहित जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र चुफाल सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे. उपजिलाधिकारी केएन गोश्वामी ने अधिशाषी अभियंता ऐके बर्मन को मार्ग खोलने में लगी पुरानी मशीनों को हटाकर नई मशीनों को लगाने और मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता ऐके बर्मन ने ततपरता से मार्ग खोलने का काम तेज कर दिया है.

भारी बोल्डर से पांच दिन से रोड ब्लॉक.

इस मोटर मार्ग पर निर्भर रहने वाले विकास खंड डीडीहाट की कैनी ग्राम सभा, दैवीसोना, मोगड़ा, मदनपुरी, कूटा, चौरानी, जमतड़ी, दुनाकोट, कुड़िया आदि गांवों की 5 हजार की जनसंख्या प्रभावित हो रही है. इन जगहों के लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए डीडीहाट बाजार आना होता है. वहीं इन गांवों से डीडीहाट बाजार में साग सब्जी, दूध आदि की पूर्ति भी होती है. लगातार मोटर मार्ग के बाधित होने से इन गांवों की जनता के साथ डीडीहाट नगर में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

डीडीहाट-दुनाकोट मोटर मार्ग के बाधित होने का मुख्य कारण यहां पत्थरों का खनन है. इससे यहां के दो दर्जन से ज्यादा गांव प्राभावित हो रहे हैं. विभागों को लगातार सूचना देने के बाद भी सुरक्षात्मक कार्रवाई न होेृने से जनता में रोष है.

डीडीहाट: पिथौरागढ़ के डीडीहाट-दुनाकोट मोटर मार्ग के 12 नम्बर पर सड़क के टूटने और भारी बोल्डर आने से पिछले पांच दिनों से यह मार्ग यातयात के लिए पूरी तरह से बंद है. लोनिवि निर्माण विभाग द्वारा मार्ग खोलने में लापरवाही से लोगों मे आक्रोश है.

पांच दिनों से बंद चल रही डीडीहाट दुनाकोट मोटर मार्ग में बुधवार को उपजिलाधिकारी केएन गोश्वामी सहित जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र चुफाल सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे. उपजिलाधिकारी केएन गोश्वामी ने अधिशाषी अभियंता ऐके बर्मन को मार्ग खोलने में लगी पुरानी मशीनों को हटाकर नई मशीनों को लगाने और मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता ऐके बर्मन ने ततपरता से मार्ग खोलने का काम तेज कर दिया है.

भारी बोल्डर से पांच दिन से रोड ब्लॉक.

इस मोटर मार्ग पर निर्भर रहने वाले विकास खंड डीडीहाट की कैनी ग्राम सभा, दैवीसोना, मोगड़ा, मदनपुरी, कूटा, चौरानी, जमतड़ी, दुनाकोट, कुड़िया आदि गांवों की 5 हजार की जनसंख्या प्रभावित हो रही है. इन जगहों के लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए डीडीहाट बाजार आना होता है. वहीं इन गांवों से डीडीहाट बाजार में साग सब्जी, दूध आदि की पूर्ति भी होती है. लगातार मोटर मार्ग के बाधित होने से इन गांवों की जनता के साथ डीडीहाट नगर में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

डीडीहाट-दुनाकोट मोटर मार्ग के बाधित होने का मुख्य कारण यहां पत्थरों का खनन है. इससे यहां के दो दर्जन से ज्यादा गांव प्राभावित हो रहे हैं. विभागों को लगातार सूचना देने के बाद भी सुरक्षात्मक कार्रवाई न होेृने से जनता में रोष है.

Intro:पांच दिन से नही खुल पाई डीडीहाट दुनाकोट मोटर मार्ग**
--- दो दर्जन से ज्यादा गांव की 5000 से अधिक की आबादी प्रभावित
----जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर उपजिलाधिकारी ने पहुंच कर लोनिवि को दिए ततपरता से मोटर मार्ग खोलने के निर्देश

डीडीहाट दुनाकोट मोटर मार्ग के 12 नम्बर पर सड़क के टूटने और भारी बोल्डर आने से पिछले पांच दिनों से यह मार्ग यातयात के लिए पूरी तरह से बंद है। लोनिवि द्वारा मार्ग खोलने में हीलहवाली से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।Body:पांच दिनों से बंद चल रही डीडीहाट दुनाकोट मोटर मार्ग में बुधवार को उपजिलाधिकारी के एन गोश्वामी सहित जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र चुफाल सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुँचे।मौके पर पहुंच कर उपजिलाधिकारी के एन गोश्वामी ने अधिशाषी अभियंता ऐ के बर्मन को मार्ग खोलने में लगी पुरानी मशीनों को हटाकर नई मशीनों को लगाने और मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।वही लोनिवि के अधिशासी अभियंता ऐ के बर्मन ने ततपरता से मार्ग खोलने के लिए कारवाही को तेज कर दिया है।Conclusion:*पूर्व में पत्थरों के अवैध खनन से 12 नंबर एवम 8 नंबर के हालात हुए हैं बदतर**

डीडीहाट दुनाकोट मोटर मार्ग के 12 नंबर एवम 8 नंबर में पत्थरों के अवैध खनन से इन जगहों पर रोड ब्लाक होना आम ही गया है।यहां पर बिना बारिश के भी रोड ब्लाक हो जाती है ।वर्षाकाल में तो लोगों को खतरे में आवाजाही करनी होती है।
इस मोटर मार्ग पर निर्भर रहने वाले विकास खंड डीडीहाट की कैनी ग्राम सभा,दैवीसोना,मोगड़ा,मदनपुरी,कूटा, चौरानी,जमतड़ी, दुनाकोट,कुड़िया आदि गांवों की 5000 की जनसंख्या प्रभावित हो जाती है।एक और इन जगहों के लोगो को दैनिक जरूरतों के लिए डीडीहाट बाजार आना होता है वही इन गांवों से डीडीहाट बाजार में साग सब्जी,दूध आदि की पूर्ति भी होती है। लगातार मोटर मार्ग के बाधित होने से इन गांवों की जनता के साथ डीडीहाट नगर में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कते हो जाती हैं।
----------
डीडीहाट दुनाकोट मोटर मार्ग के बाधित होने का मुख्य कारण यहां पत्थरों खनन है जिससे यहॉं के 2 दर्जन से ज्यादा गांव प्राभावित हो रहे हैं ।विभागों को लगातार सूचना देने के पश्चात सुरक्षात्मक कार्यवाही नही होने से जनता में रोष व्याप्त है।
----
Vis---1 --उपजिलाधिकारी के एन गोस्वामी एवम जिला पंचायत सदश्य हरेंद्र चुफाल ने मौके पर जाकर स्थीती का जायजा लिया
बाइट--1 -- के एन गोस्वामी उपजिलाधिकारी
बाइट--2-- ऐ के बर्मन अधिशासी अभियंता
बाइट --3-- हरेंद्र चुफाल जिला पंचायत सदस्य बोरा गाँव विकास खण्ड डीडीहाट
Last Updated : Jul 19, 2019, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.