ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: आपदा में घायल महिला को रेस्क्यू करने नहीं पहुंची टीम, ग्रामीणों ने खुद ही संभाला मोर्चा - escue team did not reach to the injured woman in Jarajibali Pithoragarh

आपदा में 40 वर्षीय कलावती देवी मलबे में बहने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. 4 दिन बीतने के बाद भी जब कोई रेस्क्यू टीम गांव में नही पहुंची तो ग्रामीणों ने लड़की का स्ट्रेचर बनाकर घायल महिला को रेस्क्यू किया.

rescue-team-did-not-reach-to-the-injured-woman-in-jarajibali-pithoragarh
आपदा में घायल महिला को रेस्क्यू करने नहीं पहुंची टीम
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:33 PM IST

पिथौरागढ़: जाराजिबली में आई आपदा में घायल हुई महिला कलावती देवी को आज (शुक्रवार) ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया गया. आपदा को चार दिन बीत जाने के बाद भी गांव में रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर घायल को 12 किलोमीटर दूर बांसबगड़ पहुंचाया. देर शाम बांसबगड़ पहुंचने पर महिला को कोई उपचार नहीं मिल पाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को उसके मायके पहुंचाया.

आपदा में घायल महिला को रेस्क्यू करने नहीं पहुंची टीम

बता दें कि 27 जुलाई की रात जाराजिबली क्षेत्र में आई आपदा में 40 वर्षीय कलावती देवी मलबे में बहने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. 4 दिन बीतने के बाद भी जब कोई रेस्क्यू टीम गांव में नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने लड़की का स्ट्रेचर बनाकर घायल महिला को रेस्क्यू किया. ग्रामीणों ने खौफनाक पहाड़ी रास्तों से होकर महिला को 12 किलोमीटर दूर बांसबगड़ पहुंचाया. इस दौरान घायल महिला को प्राथमिक उपचार देने के लिए कोई मेडिकल टीम नही पहुंची.

पढ़ें- 34 साल की सर्विस के बाद आज रिटायर हो रहे मुख्य सचिव, साफ-सुथरी छवि रही है पहचान

जिसके चलते महिला को इलाज नही मिल पाया. ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर के जरिये घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर पहुंचाने की मांग की है. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की गई है, जैसे ही हेलीकॉप्टर की व्यवस्था होती है उसे तुरंत ही राहत बचाव कार्य में लगाया जाएगा.

पिथौरागढ़: जाराजिबली में आई आपदा में घायल हुई महिला कलावती देवी को आज (शुक्रवार) ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया गया. आपदा को चार दिन बीत जाने के बाद भी गांव में रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर घायल को 12 किलोमीटर दूर बांसबगड़ पहुंचाया. देर शाम बांसबगड़ पहुंचने पर महिला को कोई उपचार नहीं मिल पाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को उसके मायके पहुंचाया.

आपदा में घायल महिला को रेस्क्यू करने नहीं पहुंची टीम

बता दें कि 27 जुलाई की रात जाराजिबली क्षेत्र में आई आपदा में 40 वर्षीय कलावती देवी मलबे में बहने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. 4 दिन बीतने के बाद भी जब कोई रेस्क्यू टीम गांव में नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने लड़की का स्ट्रेचर बनाकर घायल महिला को रेस्क्यू किया. ग्रामीणों ने खौफनाक पहाड़ी रास्तों से होकर महिला को 12 किलोमीटर दूर बांसबगड़ पहुंचाया. इस दौरान घायल महिला को प्राथमिक उपचार देने के लिए कोई मेडिकल टीम नही पहुंची.

पढ़ें- 34 साल की सर्विस के बाद आज रिटायर हो रहे मुख्य सचिव, साफ-सुथरी छवि रही है पहचान

जिसके चलते महिला को इलाज नही मिल पाया. ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर के जरिये घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर पहुंचाने की मांग की है. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की गई है, जैसे ही हेलीकॉप्टर की व्यवस्था होती है उसे तुरंत ही राहत बचाव कार्य में लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.