पिथौरागढ़: जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी और बंगापानी में अभी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. बंगापानी के टांगा गांव में राहत और बचाव कार्य आज भी जारी रहा. आज मलबे से तीन शव बरामद किये गये. जिसके बाद यहां अभी तक बरामद शवों की संख्या 7 हो गई है, जबकि 4 लोग अभी भी लापता है. जिन्हे अभी भी 4 लोग लापता है, जिन्हें खोजने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही आईटीबीपी के जवान लगातार सर्च एंड रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- राष्ट्रीय ध्वज दत्तक ग्रहण दिवस आज, जानें 'तिरंगे' का रोचक इतिहास
बता दें रविवार रात बंगापानी तहसील के टांगा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. इस आसमानी आफत में गांव के 3 घर जमींदोज हो गए थे. जिसेम रहने वाले 11 लोग लापता हो गये थे. जिसमें से 7 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है.
बरामद शवों की जानकारी
- तुलसी देवी(65) पत्नी माधो सिंह
- दिव्यांशु(12) पुत्र गणेश सिंह
- लतिका(10) पुत्री गणेश सिंह
मंगलवार को बरामद शव
- माधव सिंह(70) पुत्र चन्द्र सिंह
- गणेश सिंह(40) पुत्र माधव सिंह
- हीरा देवी(30) पत्नी गणेश सिंह
- रोशन कुमार पुत्र जीत राम