ETV Bharat / state

इंसाफ के लिए भटक रहा BJP कार्यकर्ता, 9 महीने बाद भी नहीं दर्ज हो पाई बेटे की हत्या की रिपोर्ट

बेरीनाग में एक पिता पिछले कई महीनों से बेटे के हत्यारों को सजा देने के लिए दर-दर भटक रहा है. मामले में कई अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 11:51 PM IST

report-of-murder-could-not-be-recorded-even-after-nine-months
इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा पिता

बेरीनाग: पभ्या गांव का एक लाचार पिता अपने बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए दर-दर भटक रहा है. बीते 9 महीने से बेटे के हत्यारों को सजा न दिला पाने का दर्द और लाचारी इस पिता के चेहरे पर साफ दिखती है. ये लाचार पिता न्याय के लिए पुलिस महानिदेशक से लेकर सीएम तक से मदद की गुहार लगा चुका है. मगर अब तक मामला सिफर ही निकला है.

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा पिता

विकासखंड बेरीनाग के पभ्या गांव के पूर्व प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता शंकर राम पिछले नौ महीने से अपने बेटे के गुनाहारों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे हैं. पिछले साल 7 मई को उनका बेटा मनोज राम(27) एक शादी समारोह में हिस्सा लेने हल्द्वानी गया था. विवाह समारोह के दो दिन बाद कुछ ही दूरी पर उसका शव पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतेष्ठि कर दी थी. तब से लेकर अब तक लगातार शंकर बेटे की हत्या करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वे इस मामले में हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक सभी पुलिस अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के चक्कर लगा चुके हैं. पुलिस को हत्यारों के नाम बताने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई.

पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, ये रहे अहम बिंदू

शंकर राम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब में जहर मिलाकर मारने की पुष्ठि भी हो चुकी है. शंकर राम इस मामले में गृह सचिव से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें- नैनीताल में बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री की जमीन खरीदेगी सरकार, कर्मचारी बोले- दिलाया जाए वेतन

शंकर राम ने बताया कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी पुत्र की हत्या की रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायत की थी. जिस पर उन्हें वहां से भी 43026 शिकायत नंम्बर मिला. सीएम एप में भी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से शंकर राम काफी परेशान हैं.

बेरीनाग: पभ्या गांव का एक लाचार पिता अपने बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए दर-दर भटक रहा है. बीते 9 महीने से बेटे के हत्यारों को सजा न दिला पाने का दर्द और लाचारी इस पिता के चेहरे पर साफ दिखती है. ये लाचार पिता न्याय के लिए पुलिस महानिदेशक से लेकर सीएम तक से मदद की गुहार लगा चुका है. मगर अब तक मामला सिफर ही निकला है.

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा पिता

विकासखंड बेरीनाग के पभ्या गांव के पूर्व प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता शंकर राम पिछले नौ महीने से अपने बेटे के गुनाहारों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे हैं. पिछले साल 7 मई को उनका बेटा मनोज राम(27) एक शादी समारोह में हिस्सा लेने हल्द्वानी गया था. विवाह समारोह के दो दिन बाद कुछ ही दूरी पर उसका शव पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतेष्ठि कर दी थी. तब से लेकर अब तक लगातार शंकर बेटे की हत्या करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वे इस मामले में हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक सभी पुलिस अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के चक्कर लगा चुके हैं. पुलिस को हत्यारों के नाम बताने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई.

पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, ये रहे अहम बिंदू

शंकर राम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब में जहर मिलाकर मारने की पुष्ठि भी हो चुकी है. शंकर राम इस मामले में गृह सचिव से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें- नैनीताल में बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री की जमीन खरीदेगी सरकार, कर्मचारी बोले- दिलाया जाए वेतन

शंकर राम ने बताया कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी पुत्र की हत्या की रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायत की थी. जिस पर उन्हें वहां से भी 43026 शिकायत नंम्बर मिला. सीएम एप में भी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से शंकर राम काफी परेशान हैं.

Last Updated : Feb 12, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.