ETV Bharat / state

बेरीनाग: रावण का वध होते ही श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा रामलीला पंडाल - रामलीला

बेरीनाग में श्रीराम द्वारा रावण वध के बाद रामलीला का समापन हो गया. रावण वध के साथ ही कुंभकरण, मेघनाद और अहिरावण का भी वध किया गया. लक्ष्मण मेघनाद संवाद को दर्शकों ने अत्यधिक पसंद किया.

बेरीनाग
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:51 PM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में श्री नागदेव रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन का विधिवत समापन हो गया. इस दौरान भगवान श्रीराम ने जैसे ही राम ने रावण का वध किया तो श्रीराम के जयकारों से रामलीला पंडाल गूंज उठा. इसके साथ ही कुंभकरण, मेघनाद और अहिरावण का भी वध किया गया. लक्ष्मण मेघनाद संवाद को दर्शकों ने अत्यधिक पसंद किया.

रामलीला का समापन

रामलीला के समापन के बाद नगर में झांकी निकाली गई. इसके बाद परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया. रामलीला मंचन में कमेटी अध्यक्ष बलवंत धानिक ने शांति पूर्ण रामलीला के समापन पर होने पर सभी का आभार जताया. इसके साथ ही अगले साल और अधिक भव्य रूप से रामलीला का आयोजन करने की बात कही.

बता दें, बेरीनाग में आयोजित रामलीला में पिता-पुत्र एक साथ रामलीला में अभियन करते हैं. पुराना बाजार के रहने वाले शिक्षक किशोर जोशी और इनके दो पुत्र पिछले 10 साल से रामलीला में अभिनय कर रहे हैं. नगर के लोगों ने इस परिवार की सराहना की.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में श्री नागदेव रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन का विधिवत समापन हो गया. इस दौरान भगवान श्रीराम ने जैसे ही राम ने रावण का वध किया तो श्रीराम के जयकारों से रामलीला पंडाल गूंज उठा. इसके साथ ही कुंभकरण, मेघनाद और अहिरावण का भी वध किया गया. लक्ष्मण मेघनाद संवाद को दर्शकों ने अत्यधिक पसंद किया.

रामलीला का समापन

रामलीला के समापन के बाद नगर में झांकी निकाली गई. इसके बाद परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया. रामलीला मंचन में कमेटी अध्यक्ष बलवंत धानिक ने शांति पूर्ण रामलीला के समापन पर होने पर सभी का आभार जताया. इसके साथ ही अगले साल और अधिक भव्य रूप से रामलीला का आयोजन करने की बात कही.

बता दें, बेरीनाग में आयोजित रामलीला में पिता-पुत्र एक साथ रामलीला में अभियन करते हैं. पुराना बाजार के रहने वाले शिक्षक किशोर जोशी और इनके दो पुत्र पिछले 10 साल से रामलीला में अभिनय कर रहे हैं. नगर के लोगों ने इस परिवार की सराहना की.

Intro:रामलीला का समापन Body:बेरीनाग।
राज्य अभिषेक साथ ही बेरीनाग में रामलीला का समापन ।

बेरीनाग।बेरीनाग श्री नागदेव रामलीला कमेटी के रंगमंच पर कुंभकरण वधए मेघनाथ वधए अहिरावण और रावण वध का मंचन किया गया। इस दौरान जैसे ही राम ने रावण का वध किया तो श्रीराम के जयकारों से रामलीला पंडाल गूंज उठा। श्री नागदेव रामलीला कमेटी के रंगमंच पर कुंभकरण वधए मेघनाथ वधए अहिरावण और रावण वध का मंचन किया गया। इस दौरान जैसे ही राम ने रावण का वध किया तो श्रीराम के जयकारों से रामलीला पंडाल गूंज उठा।
रामलीला के मंच पर कुंभकरण ने पराई स्त्री का हरण करने पर रावण की निंदा की। लंका राज्य के कारण वह राम से युद्ध लड़ने के लिए तैयार हो गया। श्री राम से युद्ध के दौरान कुंभकरण मारा गया। इसके बाद रावण ने मेघनाथ को रणभूमि में भेजने की योजना बनाई। लीला में दिखाया कि मेघनाद अपनी मायावी शक्तियों को जागृत करने के लिए विशेष पूजा.अर्चना करता है। इसकी भनक लक्ष्मण को लग जाती है। लक्ष्मण हनुमान सहित अपने सेना के साथ वहां जाकर मेघनाथ की पूजा में विघ्न डाल देते हैं। इसके बाद वे मेघनाथ को रणभूमि में ले आते हैं दोनों के बीच युद्ध होता है। इसमें मेघनाथ मारा जाता है। मेघनाथ की मृत्यु का समाचार सुनकर रावण एक चाल खेलता है। अहिरावण के द्वारा छल पूर्वक राम और लक्ष्मण का अपहरण कराया जाता हैए लेकिन अहिरावण इस छल कपट में मारा जाता है। इसके पश्चात् श्री राम और रावण के बीच युद्ध हुआ। युद्ध में जब सफलता नहीं मिली तो विभीषण ने बताया कि महाराज रावण का वध उनकी नाभि में स्थित अमृत पर बाण लगाकर किया जाएगा। इसके बाद लंकापति रावण की नाभी में तीर मारकर भगवान श्रीराम वध कर देते हैं।राज्य अभिषेक के साथ रामलीला का समापन हुआ। रामलीला में अथर्व लक्ष्मण लक्ष्य सीता सौरव उप्रेतीए हनुमान आनन्द सिंहए सुग्रीव ऋतिकए रावण मोना पंतए मेघनाद नीरज कुम्भकर्ण सुरेशए अहिरावण दान सिंह थे। रामलीला मंचन में कमेटी अध्यक्ष बलवंत धानिक ने शांति पूर्ण रामलीला के समापन पर होने पर सभी का आभार जताया और अगले वर्ष और अधिक भव्य रूप से रामलीला का आयोजन करने की बात कही।
एदीप बिष्टए मनीष पंत ए ललित बाफिलाए देवेन्द्र लालएआदि ने सहयोग किया। लक्ष्मण मेघनाद संवाद को दर्शकों ने अत्यधिक पसंद किया। बुधवार को नगर क्षेत्र में झांकी निकालर परायण का आायेजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत,सभासद डीएल शाह,आशा भैसोड़ा,राजेश पंत,किशन पंत,मदन पंत सहित आदि मौजूद थे।


बेरीनाग रामलीला में बाप बेटे एक साथ करते अभिनय

।बेरीनाग में आयोजित रामलीला में एक परिवार ऐसा है जहां पर बाप बेटे एक साथ रामलीला में अभियन करते है। पुराना बाजार निवासी शिक्षक किषोर जोशी और इनके दो पुत्र पिछले दस वर्षो से रामलीला में कई अभियन करते है। इस वर्ष किशोर जोशी ने वाणासुर और बेटे हिमांशु जोशी सुमंत और दूसरा बेटा कमल जोशी मारीज और विश्वामित्र वशिष्ठ का अभिनय किया। इस परिवार के द्वारा पिछले 10 वर्षो में कई पात्रों का अभिनय किया जा चुका है। नगर के लोगों ने इस परिवार की सराहना की।Conclusion:उत्साह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.