ETV Bharat / state

रोड की मांग के लिए 6 गांवों के लोगों ने कलेक्ट्रेट घेरा, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

सड़क की मांग को लेकर 6 गांवों के ग्रामीणों मुखर हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी 6 गांवों के ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

Pithoragarh
रोड की मांग को लेकर 6 गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:56 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 9:27 AM IST

पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर 6 गांवों के ग्रामीणों ने बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 45 दिनों से सड़क की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. मगर शासन-प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी 6 गांवों के ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

गौर हो कि 25 सितंबर से सड़क की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे बेलतड़ी, क्वार्बन, धारी, बिलई, भाटी गांव और सोन गांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि साल 2005 में बेलतड़ी क्षेत्र के लिए सड़क स्वीकृत हुई थी, मगर 17 साल बीत जाने के बाद भी ये सड़क पूरी नहीं बनी है.

रोड की मांग के लिए 6 गांवों के लोगों ने कलेक्ट्रेट घेरा.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस: 3 अरब में बना था टिहरी में देश का सबसे बड़ा डोबरा-चांठी पुल, पर्यटन को दी ऊंचाई

अभी भी बेलतड़ी गांव के लिए 2 किलोमीटर सड़क की कटिंग होनी बांकी है. जिसको लेकर वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से 10 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है. नाराज ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.

पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर 6 गांवों के ग्रामीणों ने बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 45 दिनों से सड़क की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. मगर शासन-प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी 6 गांवों के ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

गौर हो कि 25 सितंबर से सड़क की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे बेलतड़ी, क्वार्बन, धारी, बिलई, भाटी गांव और सोन गांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि साल 2005 में बेलतड़ी क्षेत्र के लिए सड़क स्वीकृत हुई थी, मगर 17 साल बीत जाने के बाद भी ये सड़क पूरी नहीं बनी है.

रोड की मांग के लिए 6 गांवों के लोगों ने कलेक्ट्रेट घेरा.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस: 3 अरब में बना था टिहरी में देश का सबसे बड़ा डोबरा-चांठी पुल, पर्यटन को दी ऊंचाई

अभी भी बेलतड़ी गांव के लिए 2 किलोमीटर सड़क की कटिंग होनी बांकी है. जिसको लेकर वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से 10 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है. नाराज ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.