पिथौरागढ़: नेपाल सरकार ने धारचूला को जोड़ने वाले इंटरनेशनल पुल को हफ्ते में दो दिन खोलने की मांग की है. नेपाल ने भारतीय प्रशासन से अपने व्यापारियों और नागरिकों के हितों के लिए पुल खोलने की गुजारिश की है. पिथौरागढ़ प्रशासन ने नेपाल के प्रस्ताव को शासन को भेज दिया है. प्रशासन का कहना है कि दो मुल्कों के बीच नियमित आवाजाही का फैसला शासन स्तर पर तय किया जाएगा.
भारत-नेपाल के बीच धारचूला के अंतरराष्ट्रीय पुल को सप्ताह में दो दिन खोलने की कवायद तेज हो गयी है. नेपाल सरकार के अनुरोध पर पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सप्ताह में दो दिन पुल खोलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय और राज्य सरकार को भेज दिया है. गृह मंत्रालय से संस्तुति मिलते ही नेपाल प्रशासन से वार्ता कर सप्ताह में दो दिन पुल खोला जाएगा.
पढ़ें- सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण
पुल खोलने को लेकर दोनों मुल्कों के सकारात्मक रवैये से सीमांत क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि नेपाल को जोड़ने वाले सभी इंटरनेशनल पुल लॉकडाउन के बाद से ही बंद हैं. जिस कारण बॉर्डर पर कारोबार पूरी तरह चौपट है. साथ ही इससे दोनों मुल्कों के रोटी-बेटी के रिश्ते भी प्रभावित हो रहे हैं.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्यधार झील का उद्घाटन
सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय पुल खुलने से दोनों देशों के रोटी-बेटी के रिश्ते के साथ ही व्यापारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे. यही नहीं नेपाली नागरिकों को भारत में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा.