बेरीनाग: पिछले माह कांग्रेस की बैठक में हुए विवाद को सुलझाने को लेकर बेरीनाग में एक निजी होटल में गंगोलीहाट विधानसभा की बैठक आयोजित की गई. ये बैठक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक नेवलिया की अध्यक्षता में की गई. बैठक में कांग्रेस जिला प्रभारी भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए अब एकजुट होकर काम करना होगा. साथ ही गांव-गांव में जाकर कांग्रेस से लोगों को जोड़ना होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ बगावत करने और अनुशानहीनता करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
वहीं, कांग्रेस जिला प्रभारी भुवन कापड़ी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब एकजुट होकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस शासनकाल में जो जनकल्याणी योजनाएं वर्तमान सरकार ने बंद की हैं, इसके बारे में जनता को अवगत कराना होगा. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर ने विधानसभा के चार ब्लॉक अध्यक्षों से 'हर बूथ 20 यूथ' कार्यक्रम करने और बूथ स्तर पर कार्यक्रमों को करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021: श्री पंचदशनाम जूना, अग्नि और किन्नर अखाड़े ने धर्मध्वजा स्थापित
उन्होंने कहा कि संगठन का कार्य करने वालों को पार्टी में सम्मान देने और मिशन 2022 के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा. इस मौके पर विधायक के सभी दावेदारों ने अपनी बात रखी और मिशन 2022 में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही. वहीं, विभिन्न कार्यकर्ताओं ने आपसी गुटबाजी छोड़कर कांग्रेस के लिए कार्य करने का आह्वान किया.