पिथौरागढ़: 23 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले की चार विधानसभाओं की मतगणना के लिए चुनाव आयोग द्वारा 2 ऑब्जर्वर नियुक्त किये गए है. मतगणना स्थल में सुरक्षा के मद्देनजर त्रिस्तरीय सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित किया गया है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने बताया कि मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए कार्मिकों और पोलिंग एजेंटों को तीन चरणों की चेकिंग से गुजरना होगा. साथ ही मतगणना स्थल तक मोबाइल फोन, पानी की बोतल या किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ले जाना और धूम्रपान प्रतिबंधित होगा.