पिथौरागढ़: जिले में नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने फिर से अभियान शुरू कर दिया है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 57 वाहनों का चालान किया. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को दिए हैं.
नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के तहत आज 57 वाहनों का चालान कर 18000 रुपये का अर्थदंड वसूला है. पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों और यातायात पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.
एसपी ने जिले के सभी नागरिकों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने का आग्रह किया है. साथ ही नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.