बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग में एसएसपी के आदेश पर नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को बेरीनाग पुलिस ने एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और थानाध्यक्ष हेम तिवारी के नेतृत्व बेरीनाग में चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले ऐसे दो दर्जन वाहनों का चालान किया गया. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान टीम ने एक नाबालिग को भी स्कूटी चलाते हुए पकड़ा. एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने नाबालिग का 25 हजार का चालान किया. साथ ही स्कूटी भी सीज की.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बिल्डर, बिचौलिए और बैंक कर्मियों का जाल, फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगे 90 लाख
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के पास स्कूटी के एक भी पेपर नहीं थे. जिसके बाद एमवी एक्ट के तहत 25 हजार का चालान व वाहन सीज की कार्रवाई की गई. पुलिस व प्रशासन का यह अभियान देर रात्रि तक जारी रहा. एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए वाहन चालकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.