पिथौरागढ़: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिथौरागढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 686 पेटी अवैध बरामद की है. जिसकी कुल कीमत 70 लाख से अधिक बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चुनाव के दौरान शराब माफियाओं के खिलाफ की गई पुलिस की अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है.
विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अंग्रेजी शराब की दुकान (मल्ल पैलेस, पिथौरागढ़) में छापेमारी कर 29 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. मामले में आरोपी अशोक लुन्ठी (38) निवासी लिन्ठ्यूड़ा को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: हल्द्वानी: चुनाव के लिए जंगल में छुपाकर रखी गई थी शराब, एक युवक गिरफ्तार
इसके अलावा संयुक्त टीम ने केमू स्टेशन के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी की. दुकान के प्रपत्र चेक किए और स्टॉक रजिस्टर का मिलान शराब की दुकान में मौजूद स्टॉक से किया गया, तो 144 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. पकड़े गये अभियुक्त भुवन सिंह गुन्ज्याल की निशानदेही पर उसके नगरकोटी कॉम्पलेक्स के भूतल पर बने गोदाम में चेकिंग की गई तो वहां कुल 513 पेटियां शराब की मिलीं. इनके कोई भी वैध प्रपत्र नहीं थे. कार्रवाई के दौरान अभियुक्त भुवन सिंह गुन्ज्याल और रमेश सिंह खनका अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल अभियुक्त विमल अधिकारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.