पिथौरागढ़: लॉकडाउन का उल्लंघन कर सरकारी कार्य में बाधा डालने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने के आरोप में डीडीहाट पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. जिसके तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें कि, जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. डीडीहाट पुलिस ने जीआईसी वार्ड निवासी कमलेश चौहान को पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 332/ 353/ 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- देहरादून: पुलिस विभाग में फेरबदल, कई कर्मचारियों को किया गया इधर-उधर
वहीं पुलिस ने पवनेश कन्याल को फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5000 रुपए का समायोजन शुल्क वसूल किया है. मामले में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.