ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में 41 टिन लीसा के साथ तीन गिरफ्तार, 150 लीटर एसिड भी बरामद

पिथौरागढ़ पुलिस और वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर जंगल से 41 टिन लीसा और 150 लीटर एसिड के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लीसा को यूपी में सप्लाई करने वाले थे. मामले में पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:02 PM IST

पिथौरागढ़: तस्करी पर रोक लगाने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है. इस अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से जंगल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कमरे में अवैध रूप से रखे गए 41 टिन लीसा और 150 लीटर एसिड मिला. साथ ही तीन लोग मौके पर मौजूद थे. इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, बेरीनाग पुलिस ने राईआगर के जंगल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कमरे से 41 टिन अवैध लीसा और 150 लीटर एसिड बरामद हुआ है. साथ ही मौके से भरत धामी, गणेश धामी और लोकेश धामी को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी गढ़ ग्राम आछम नेपाल के रहने वाले हैं. जिनके खिलाफ धारा 26 (1) 40/41 वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: अलकनंदा नदी से युवक का शव बरामद, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम

पूरे मामले में पुलिस विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि लीसा तस्करी के उद्देश्य से वहां रखा गया था. लीसा की यूपी में सप्लाई की जानी थी. गौरतलब है कि पहाड़ों से भारी मात्रा में लीसा की तस्करी उधम सिंह नगर, हल्द्वानी और यूपी के लिए की जाती है. वहां लीसा से पेंट, तारपीन सहित कई अन्य उत्पादन तैयार किए जाते हैं. जहां लीसा की अवैध मार्केट में बड़ी डिमांड है.

पिथौरागढ़: तस्करी पर रोक लगाने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है. इस अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से जंगल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कमरे में अवैध रूप से रखे गए 41 टिन लीसा और 150 लीटर एसिड मिला. साथ ही तीन लोग मौके पर मौजूद थे. इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, बेरीनाग पुलिस ने राईआगर के जंगल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कमरे से 41 टिन अवैध लीसा और 150 लीटर एसिड बरामद हुआ है. साथ ही मौके से भरत धामी, गणेश धामी और लोकेश धामी को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी गढ़ ग्राम आछम नेपाल के रहने वाले हैं. जिनके खिलाफ धारा 26 (1) 40/41 वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: अलकनंदा नदी से युवक का शव बरामद, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम

पूरे मामले में पुलिस विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि लीसा तस्करी के उद्देश्य से वहां रखा गया था. लीसा की यूपी में सप्लाई की जानी थी. गौरतलब है कि पहाड़ों से भारी मात्रा में लीसा की तस्करी उधम सिंह नगर, हल्द्वानी और यूपी के लिए की जाती है. वहां लीसा से पेंट, तारपीन सहित कई अन्य उत्पादन तैयार किए जाते हैं. जहां लीसा की अवैध मार्केट में बड़ी डिमांड है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.