पिथौरागढ़: पुलिस और एसओजी की टीम ने एक बार फिर जिले में भारी मात्रा में चरस बरामद की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 3 किलो 182 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.
बता दें कि जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत एंटी ड्रग टास्क फोर्स और एसओजी के टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने आर्मी तिराहा धारचूला में चेकिंग के दौरान रांथी निवासी तस्कर करन सिंह धामी को 3 किलो 182 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःकैबिनेट बैठक: 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर
वहीं, पुलिस आरोपी से तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है. उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.