पिथौरागढ़: मुनस्यारी महोत्सव के दौरान गोली चलाकर एक व्यक्ति को घायल करने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि 3 दिसम्बर की रात मुनस्यारी महोत्सव के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने पिस्टल से फायर कर राजस्व विभाग के कर्मचारी रमेश राम को घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गया था. इस मामले में मुनस्यारी थाने में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. ऐसे में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुनस्यारी थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी.
पढ़ें- मुनस्यारी महोत्सव गोलीकांड की MLA हरीश धामी ने की निंदा, विपक्ष की साजिश की जताई आशंका
वहीं, पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान करते हुए आरोपी अजय कुमार सिंह (44 वर्ष), निवासी इन्द्रानगर बिन्दुखत्ता को ऐचोली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.