ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड के कारण चौथे दिन भी बंद रहा तवाघाट-लिपुलेख मार्ग, 250 लोगों का किया गया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 7:33 PM IST

भूस्खलन के कारण पिथौरागढ़ का तवाघाट-लिपुलेख मार्ग चौथे दिन भी बंद रहा. लैंडस्लाइड के कारण आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. अभी तक 250 लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है.

landslide
तवाघाट-लिपुलेख मार्ग

लैंडस्लाइड के कारण चौथे दिन भी बंद रहा तवाघाट-लिपुलेख मार्ग

पिथौरागढ़: भारत से चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर लखनपुर में भारी लैंडस्लाइड के चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ आदि कैलाश के यात्री भी फंसे हुए हैं. 31 मई को हुए लैंडस्लाइड के कारण चौथे दिन भी मार्ग बंद है. उच्च हिमालय में फंसे आदि कैलाश के यात्री समेत स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर निकालने का कार्य जारी है. रेस्क्यू अभियान में सशस्त्र सीमा बल के जवान भी शामिल हैं.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सड़क मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ से लगातार गिर रहा मलबा सड़क खोलने में बाधा उत्पन्न कर रहा है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और धारचूला पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मार्ग के उस पार फंसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आदि कैलाश के यात्रियों को निकालने के अभियान चला रहे हैं. अभी तक करीब 250 यात्रियों को निकाला जा चुका है. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर सड़क मार्ग से धारचूला लाया जा रहा है.

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि फिलहाल आदि कैलाश यात्रा स्थगित की गई है. उच्च हिमालय में फंसे लोग जो भी धारचूला आना चाहता हैं, उसे लखनपुर के पास रेस्क्यू कर लाया जाएगा. गौरतलब है कि 4 दिन पहले यानी 31 मई को भारी बरसात से लिपुलेख-तवाघाट सड़क धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास भारी चट्टान दरकने से सड़क 100 मीटर बह गई है. इसे खोलने के लिए बीआरओ और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी लगे हुए हैं. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काली नदी किनारे मलबे में रस्सियों के सहारे 250 लोगों का रेस्क्यू किया है.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से फंसे 40 आदि कैलाश यात्रियों का रेस्क्यू, SDRF ने सुरक्षित निकाला

लैंडस्लाइड के कारण चौथे दिन भी बंद रहा तवाघाट-लिपुलेख मार्ग

पिथौरागढ़: भारत से चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर लखनपुर में भारी लैंडस्लाइड के चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ आदि कैलाश के यात्री भी फंसे हुए हैं. 31 मई को हुए लैंडस्लाइड के कारण चौथे दिन भी मार्ग बंद है. उच्च हिमालय में फंसे आदि कैलाश के यात्री समेत स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर निकालने का कार्य जारी है. रेस्क्यू अभियान में सशस्त्र सीमा बल के जवान भी शामिल हैं.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सड़क मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ से लगातार गिर रहा मलबा सड़क खोलने में बाधा उत्पन्न कर रहा है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और धारचूला पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मार्ग के उस पार फंसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आदि कैलाश के यात्रियों को निकालने के अभियान चला रहे हैं. अभी तक करीब 250 यात्रियों को निकाला जा चुका है. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर सड़क मार्ग से धारचूला लाया जा रहा है.

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि फिलहाल आदि कैलाश यात्रा स्थगित की गई है. उच्च हिमालय में फंसे लोग जो भी धारचूला आना चाहता हैं, उसे लखनपुर के पास रेस्क्यू कर लाया जाएगा. गौरतलब है कि 4 दिन पहले यानी 31 मई को भारी बरसात से लिपुलेख-तवाघाट सड़क धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास भारी चट्टान दरकने से सड़क 100 मीटर बह गई है. इसे खोलने के लिए बीआरओ और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी लगे हुए हैं. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काली नदी किनारे मलबे में रस्सियों के सहारे 250 लोगों का रेस्क्यू किया है.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से फंसे 40 आदि कैलाश यात्रियों का रेस्क्यू, SDRF ने सुरक्षित निकाला

Last Updated : Jun 3, 2023, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.