पिथौरागढ़: जनपद के नए डीएम आनंद स्वरूप ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. नए डीएम ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा. साथ ही उन्होनें कहा कि विभागों के साथ तालमेल को बढ़ाकर जन समस्याओं को भी दूर किया जाएगा. जिलाधिकारी ने केंद्र और राज्य की मदद से सीमांत जिले में विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है.
पढ़ें: चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी के गांव ने देखा तबाही का मंजर, डर के साए में ग्रामीण
पिथौरागढ़ के नवनियुक्त जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने जनपद में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में उतारने के साथ ही जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी विभागों में स्टॉफ और संसाधनों की कमी को भी दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि बॉर्डर जनपद पिथौरागढ़ सामरिक नजरिए से महत्वपूर्ण है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के सीमांत क्षेत्रवासियों के साथ भी बेहतर तालमेल बिठाया जाएगा.