ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ डीएम ने ली BADP की समीक्षा बैठक, मार्च तक कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़ जिला सभागार में डीएम आशीष चौहान ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित पड़े कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को मार्च 2022 तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Pithoragarh DM held review meeting of BADP
पिथौरागढ़ डीएम ने ली BADP की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 7:11 PM IST

पिथौरागढ़: डीएम आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ जिला सभागार में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP) की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही सभी खंड विकास अधिकारियों को समय-समय पर विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए.

बैठक में डीएम ने बीएडीपी योजना के तहत जो कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी ने बताया कि बीएडीपी योजना में भारत-चीन मद के तहत स्वीकृत कार्य जीआईसी मुनस्यारी का जीर्णोद्धार वर्तमान में प्रगति पर है. जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने को कहा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री: प्रीतम सिंह

बता दें कि बीएडीपी योजना अंतर्गत 2021 में कुल 127 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट के अधिकारी के कार्यों पर अंसतोष व्यक्त किया. उन्होंने जल्द से जल्द लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत लंबित कार्यों को मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए.

पिथौरागढ़: डीएम आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ जिला सभागार में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP) की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही सभी खंड विकास अधिकारियों को समय-समय पर विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए.

बैठक में डीएम ने बीएडीपी योजना के तहत जो कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी ने बताया कि बीएडीपी योजना में भारत-चीन मद के तहत स्वीकृत कार्य जीआईसी मुनस्यारी का जीर्णोद्धार वर्तमान में प्रगति पर है. जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने को कहा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री: प्रीतम सिंह

बता दें कि बीएडीपी योजना अंतर्गत 2021 में कुल 127 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट के अधिकारी के कार्यों पर अंसतोष व्यक्त किया. उन्होंने जल्द से जल्द लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत लंबित कार्यों को मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.